Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

IPL 2024, DC vs LSG, 64th Match: दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ को 19 रन से हराया, हार की हैट्रिक से प्लेऑफ की रेस में फंसी लखनऊ

IPL 2024, DC vs LSG, 64th Match; आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का 64वां मुक़ाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अरुण दिल्ली के जेटली स्टेडियम स्टेडियम में खेला जा रहा है। दिल्ली के लिए यह एक करो या मरो वाला मैच है। हारने पर टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। वहीं, दिल्ली की टीम को सिर्फ जीत नहीं, बल्कि नेट रन रेट पॉजिटिव करने के लिए बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। दिल्ली और लखनऊ दोनों के 12-12 अंक हैं। दिल्ली का यह 14वां मैच, जबकि लखनऊ का 13वां मैच है।

लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। राहुल ने बताया कि युद्धवीर सिंह चरक और अरशद खान की टीम में वापसी हुई है। वहीं, दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि उनकी प्लेइंग-11 में भी दो बदलाव हैं। कुमार कुशाग्र की जगह पंत की वापसी हुई है। वह पिछले मैच में बैन की वजह से नहीं खेले थे। वहीं, डेविड वॉर्नर की जगह गुलबदीन नईब की टीम में वापसी हुई है।

दिल्ली की 19 रन से जीत

आईपीएल 2024 के 64वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 19 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ दिल्ली की टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। वहीं, दिल्ली की जीत से राजस्थान रॉयल्स को फायदा हुआ। राजस्थान की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है। उसके 16 अंक हैं। राजस्थान के अलावा सिर्फ दो और टीम ही 16 या इससे ज्यादा अंक प्राप्त कर सकती है। राजस्थान का एक और मैच बचा है। वहीं, चेन्नई के 13 मैचों में 14 अंक और सनराइजर्स हैदराबाद के 12 मैचों में 14 अंक हैं। इसके अलावा कोई और टीम 14 से ज्यादा अंक नहीं बना पाएगी।

लखनऊ की टीम अभी भी तकनीकी तौर पर आईपीएल में बनी हुई है। हालांकि, उसका एक मैच बचा है और टीम अधिकतक 14 अंक तक ही पहुंच सकती है। उसके 13 मैचों में 14 अंक हैं। वहीं, दिल्ली ने लीग राउंड में अपना अभियान समाप्त कर लिया। उसने 14 मैचों में सात जीत और सात हार के साथ 14 अंक लेकर अपना अभियान समाप्त किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 12 अंक लेकर प्लेऑफ की रेस में है। उसे 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ना है। इस मैच को जीतने वाली टीम प्लेऑफ में जगह पक्की कर सकती है, क्योंकि दोनों का नेट रन रेट पॉजिटिव है, जबकि दिल्ली और लखनऊ का नेट रन रेट निगेटिव है।

दिल्ली ने 208 रन बनाए

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के सामने 209 रन का लक्ष्य रखा है। दिल्ली ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 208 रन बनाए। ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 गेंद में 57 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, अभिषेक पोरेल ने 33 गेंद में 58 रन बनाए। लखनऊ की ओर से नवीन उल हक ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। एक सीजन में सबसे ज्यादा बार 200+ के स्कोर के मामले में इस सीजन ने 2023 की बराबरी कर ली है। पिछले सीजन 37 बार 200+ के स्कोर बने थे। इस सीजन भी 37 200+ के स्कोर बन चुके हैं। अगर लखनऊ इसे चेज कर जाती है तो पिछले सीजन का रिकॉर्ड टूट जाएगा।

राहुल के भविष्य को लेकर लगाई जा रही अटकलें :-

लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान के रूप में केएल राहुल के भविष्य को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं क्योंकि बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 10 विकेट की हार के बाद टीम के मालिक ने उन्हें सार्वजनिक तौर पर फटकार लगाई थी। इस तरह की अटकलें हैं कि राहुल पद छोड़ सकते हैं या टीम का साथ छोड़ने से पहले अंतिम दो मैच में कप्तानी की जिम्मेदारी निभा सकते हैं। दोनों ही स्थितियों में राहुल बल्ले से जवाब देकर सीजन का शानदार अंत करना चाहेंगे। राहुल अच्छी फॉर्म में नहीं हैं और भारत की टी-20 विश्वकप टीम में भी जगह नहीं बना पाए हैं। लखनऊ की टीम भी 12 अंक के साथ सातवें स्थान पर चल रही है और दिल्ली तथा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के साथ अभी शीर्ष चार से बाहर है। दिल्ली और आरसीबी के भी 12-12 अंक हैं। राहुल और उनकी टीम को अपनी कमजोरियों को दूर करने के लिए पांच दिन का समय मिला है और रविवार रात आरसीबी के खिलाफ शिकस्त झेलने वाली दिल्ली की टीम के खिलाफ अपना सब कुछ झोंकना चाहेगी।


दोनों टीमों की प्लेइंग-11:-

लखनऊ सुपर जाएंट्स: केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), क्विंटन डिकॉक, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, युद्धवीर सिंह चरक, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान।
इम्पैक्ट सब: एम सिद्धार्थ, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदोनी, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम।

दिल्ली कैपिटल्स: अभिषेक पोरेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, गुलबदीन नईब, रसिख डार सलाम, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद।
इम्पैक्ट सब: ईशांत शर्मा, कुमार कुशाग्र, प्रवीण दुबे, स्वास्तिक चिकारा, ललित यादव।

DC 208/4 (20) Delhi Capitals won by 19 runs

LSG 189/9 (20)

Exit mobile version