IPL 2024: हार्दिक पंड्या का सौतेला भाई चार करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार

मुंबई। मुंबई पुलिस ने क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के सौतेले भाई को पॉलिमर कारोबार में उनके और उनके भाई कुणाल के साथ कथित तौर पर चार करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा.


मुंबई। मुंबई पुलिस ने क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के सौतेले भाई को पॉलिमर कारोबार में उनके और उनके भाई कुणाल के साथ कथित तौर पर चार करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने सोमवार को 37 वर्षीय वैभव पंड्या को आपराधिक विश्वासघात, आपराधिक धमकी, आपराधिक साजिश, जालसाजी और अन्य संबंधित धाराओं के आरोप में गिरफ्तार किया। अधिकारी ने कहा क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और कुणाल पंड्या ने अपने सौतेले भाई के साथ मिलकर मुंबई में एक साझेदारी-आधारित इकाई की स्थापना कर 2021 में पॉलिमर व्यवसाय शुरू किया था।

अधिकारी ने कहा साझेदारी की शर्तों के अनुसार हार्दिक पंड्या और कुणाल पंड्या ने 40. 40 प्रतिशत का निवेश किया, जबकि वैभव ने 20 प्रतिशत पूंजी का निवेश किया। यह निर्णय लिया गया कि वैभव व्यवसाय के दैनिक परिचालन को संभालेंगे और मुनाफा उसी अनुपात में वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहा, इसके बाद वैभव ने हार्दिक पंड्या और कुणाल पंड्या को बताए बिना उसी व्यवसाय में काम करने वाली एक और इकाई स्थापित की और व्यवसाय शुरू कर दिया। इसके साथ ही उसने साझेदारी आधारित समझौते का उल्लंघन किया।

अधिकारी ने कहा कि नई इकाई के कारण साझेदारी वाली इकाई का मुनाफा कम हो गया जिससे लगभग तीन करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इस दौरान उसने (वैभव) अपना मुनाफा 20 से 33 फीसदी तक बढ़ा लिया जिससे हाíदक पंड्या और क्रुणाल पंड्या को नुकसान हुआ। उन्होंने बताया कि वैभव ने साझेदारी खाते से लगभग एक करोड़ की धनराशि भी अपने खाते में स्थानांतरित कर ली। उन्होंने कहा कि जब क्रिकेटर बंधुओं ने इस संबंध में वैभव से सवाल जवाब किया तो उसने कथित तौर पर उनकी (हार्दिक पंड्या और कुणाल पंड्या) प्रतिष्ठा खराब करने की धमकी दी।

क्रिकेटर के अकाउंटेंट ने सोमवार को खार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया और इसे ईओडब्ल्यू को स्थानांतरित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि अपराध में वैभव पंड्या की संलिप्तता सामने के बाद ईओडब्ल्यू अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि उसे एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे शुक्रवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

- विज्ञापन -

Latest News