Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

IPL 2024, LSG vs PBKS, 11th Match: गब्बर की पारी गई बेकार, लखनऊ ने 21 रनों से पंजाब को हराया, गेंदबाजों ने कराई वापसी

IPL 2024, LSG vs PBKS, 11th Match; आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का ग्यारवां मुक़ाबला पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजाएंट्स के बीच है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। LSG के निकोलस पूरन विकेटकीपर बल्लेबाज की जगह टीम की कमान संभालते नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि केएल राहुल इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलते नजर आ सकते हैं।  इस मैच में पंजाब की तरफ से जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन और कगिसो रबाडा विदेशी खिलाड़ी के तौर पर खेलते नजर आएंगे। वहीं, लखनऊ की तरफ से क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस विदेशी खिलाड़ी के तौर पर खेलते दिखेंगे।

लखनऊ को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था और यह उसका इस सीजन का दूसरा ही मैच होगा। लखनऊ को अगर पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत की राह पर लौटना है तो उसे इस टीम के खिलाफ हर विभाग में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। पंजाब ने सीजन की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत से की थी, लेकिन उसे अगले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) से हार का सामना करना पड़ा था। शिखर धवन की अगुआई वाली टीम भी इस मैच में पिछली हार को भुलाकर अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी।

लखनऊ ने पंजाब को 21 रन से हराया

लखनऊ ने आज पंजाब किंग्स को 21 रनों से हराकर धांसू अंदाज में जीत दर्ज की। शिखर धवन की 70 रनों की पारी बेकार चली गई। मैच में पंजाब किंग्स को 200 रनों का टारगेट मिला था, जिसके जवाब में शिखर धवन की कप्तानी वाली यह टीम 5 विकेट गंवाकर 178 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया। कप्तान धवन ने 50 गेंदों पर सबसे ज्यादा 70 रनों की पारी खेली। जबकि जॉनी बेयरस्टो ने 29 गेंदों पर 42 रन बनाए. दोनों ने 102 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी।

पंजाब को मिला 200 रन का लक्ष्य

आईपीएल के 11वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और क्विंटन डिकॉक की तूफानी पारी के दम पर पंजाब किंग्स को 200 रन का लक्ष्य दिया। लखनऊ ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 199 रन बनाए। डिकॉक और केएल राहुल ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी हुई जिसे अर्शदीप सिंह ने चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर तोड़ा। उन्होंने केएल राहुल को शिकार बनाया। वह सिर्फ 15 रन बना सके। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए देवदत्त पडिक्कल अच्छी फॉर्म में नजर आए लेकिन ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिक पाए। उन्हें सैम करन ने 45 रन के स्कोर पर आउट किया। वहीं, मार्कस स्टोइनिस भी 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। डिकॉक और निकोलस पूरन के बीच पांचवें विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी हुई। दक्षिण अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी को अर्शदीप सिंह ने आउट कर दिया। उन्होंने पंजाब के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का 21वां अर्धशतक लगाया। इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और दो छक्के निकले। वहीं, इस मैच में टीम की अगुवाई कर रहे पूरन 42 रन बनाने में कामयाब हुए। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए क्रणाल पांड्या भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने 195.45 के स्ट्राइक रेट से 43 रन बनाए। इस नाबाद पारी के दौरान उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों का सामना किया। पांड्या ने चार चौके और दो छक्के लगाए। वहीं, रवि बिश्नोई अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इस मैच में मोहसिन खान ने दो रन बनाए जबकि नवीन-उल-हक बिना कोई रन बनाए नाबाद रहे।  पंजाब के लिए सैम करन ने तीन और अर्शदीप सिंह ने दो विकेट लिए जबकि कगिसो रबाडा और राहुल चाहर को एक-एक विकेट मिला।



दोनों टीमों की प्लेइंग 11:-
पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट सब: प्रभसिमरन सिंह, रिली रूसो, तनय थगराजन, विदवथ कावेरप्पा, हरप्रीत भाटिया।

लखनऊ सुपर जाएंट्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदूनी, निकोलस पूरन (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ।
इम्पैक्ट सब: एश्टन टर्नर, नवीन-उल-हक, अमित मिश्रा, दीपक हुडा, के गौतम।


LSG 199/8 (20) Lucknow Super Giants won by 21 runs

PBKS 178/5 (20)

PLAYER OF THE MATCH = Mayank Yadav

Exit mobile version