IPL 2024, PBKS vs RCB, 58th Match : Kohli की VIRAT पारी के बाद बेंगलुरु की उम्मीदें बरकरार, पंजाब किंग्स आईपीएल प्लेऑफ से बाहर

आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का 58वां मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है।

IPL 2024, PBKS vs RCB, 58th Match; आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का 58वां मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। पंजाब के कप्तान सैम करन ने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। कगिसो रबाडा की जगह लियाम लिविंगस्टोन को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है। वहीं, बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने भी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया। मैक्सवेल की जगह लोकी फर्ग्यूसन को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

बेंगलुरु ने पंजाब को हराया

आईपीएल 2024 के 58वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 60 रन से हरा दिया है। इस हार के साथ ही पंजाब की टीम आईपीएल 2024 से बाहर हो गई है। उसके 12 मैचों के बाद आठ अंक हैं और टीम अधिकतम 12 अंक तक पहुंच सकती है जो प्लेऑफ में पहुंचने के लिए काफी नहीं होगा। पंजाब मुंबई के बाद प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम है। वहीं, आरसीबी ने जीत के साथ प्लेऑफ की उम्मीदों को कायम रखा है। उसके 12 मैचों के बाद 10 अंक हैं। टीम अधिकतम 14 अंक तक पहुंच सकती है। हालांकि, उन्हें इसके बाद भी अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। बेंगलुरु के अगले दोनों मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में हैं। 12 मई को टीम दिल्ली कैपिटल्स से और 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से खेलेगी। 

मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 241 रन बनाए थे। विराट कोहली ने 47 गेंद में सात चौके और छह छक्के की मदद से 92 रन की पारी खेली थी। वहीं, रजत पाटीदार ने 23 गेंद में 55 रन और कैमरन ग्रीन ने 27 गेंद में 46 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब की टीम 17 ओवर में 181 रन पर सिमट गई। राइली रूसो ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। इसके अलावा शशांक सिंह ने 37 रन और सैम करन 22 रन बना सके। सिराज ने तीन विकेट लिए। वहीं, स्वप्निल सिंह, लोकी फर्ग्य्सून और कर्ण शर्मा को दो-दो विकेट मिले।

बेंगलुरु ने 241 रन बनाए

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स के सामने 242 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 241 रन बनाए। हर्षल पटेल ने 20वें ओवर में तीन विकेट लिए। उन्होंने दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर और कैमरन ग्रीन को आउट किया। वहीं, विराट कोहली ने 47 गेंद में 92 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और छह छक्के लगाए। पंजाब ने इसी सीजन टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर चेज किया था। ऐसे में बेंगलुरु के लिए मैच आसान नहीं रहने वाला है। विराट के अलावा रजत पाटीदार ने 23 गेंद में 55 रन और कैमरन ग्रीन ने 27 गेंद में 46 रन बनाए।

हारने वाली टीम का सफर होगा खत्म:-

मुंबई इंडियंस की टीम बुधवार को प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थी। वहीं, अब एलिमिनेशन का दौर शुरू हो चुका है। आज के मैच में हारने वाली टीम भी बाहर हो जाएगी। हारने वाली टीम के 12 मैचों में आठ अंक होंगे और वह अधिकतम 12 अंक तक पहुंच पाएंगे, जो कि प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के लिए काफी नहीं होगा। जीतने वाली टीम की उम्मीदें जगी रहेंगी। हालांकि, उसे भी बाकी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।

अंक तालिका में क्या हाल

आरसीबी के 11 मैच में आठ अंक हैं और अगर वह अपने बाकी बचे तीनों मैच जीत लेती है तो उसकी प्लेऑफ में जगह बनाने की मामूली उम्मीद जीवंत रहेगी। पंजाब किंग्स की स्थिति भी ऐसी ही है। टीम 11 मैच में आठ अंक के साथ आठवें स्थान पर है। इन दोनों में से हालांकि एक ही टीम 14 अंक के आंकड़े को छू पाएगी। सत्र के पहले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत और पिछले तीन मुकाबले जीतने के बाद आरसीबी की टीम आत्मविश्वास से भरी है।

पंजाब के बल्लेबाजों ने किया निराश:-

पंजाब किंग्स ने सुपरकिंग्स के खिलाफ अपना सबसे अच्छा और सबसे खराब प्रदर्शन किया। उनके गेंदबाज सुपरकिंग्स के सभी बल्लेबाजों पर हावी रहे लेकिन बल्लेबाजी इकाई ने निराश किया। पंजाब किंग्स के लिए मौजूदा सत्र उतार-चढ़ाव भरा रहा। टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स और सुपरकिंग्स को उन्हीं के मैदान पर हराकर अपनी क्षमता दिखाई। नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्होंने सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा किया।

हालांकि उन्हें अपने घरेलू मैदान पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। उन्होंने अपने मुख्य घरेलू मैदान मुल्लांपुर में पांच में से सिर्फ एक मैच जीता। आयोजन स्थल में बदलाव का भी टीम को फायदा नहीं मिला और उसे पिछले मैच में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम में भी हार का सामना करना पड़ा। पंजाब की टीम अपने घरेलू मैदान पर शानदार ढंग से अभियान समाप्त करने की उम्मीद करेगी लेकिन ऐसा करने के लिए टीम को एकजुट होकर प्रदर्शन करना होगा।

विराट-फाफ की फॉर्म बरकरार

दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली शीर्ष पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जबकि कप्तान फाफ डुप्लेसी ने पिछले मैच में उम्दा पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की। विल जैक्स ने भी गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत के दौरान शतक जड़कर प्रभावित किया जबकि कैमरन ग्रीन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गेंद और बल्ले से योगदान देकर अपनी उपयोगिता साबित की।

टीम के गेंदबाज भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत की टी20 विश्व कप टीम में शामिल मोहम्मद सिराज अंतत: लय में लौट आए हैं। यश दयाल और विजयकुमार विशाक ने भी टाइटंस के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया और आरसीबी को उनसे इस लय को जारी रखने की उम्मीद होगी। दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बल्लेबाजी क्रम के घुटने टेकने के बाद पंजाब किंग्स का आत्मविश्वास कम होगा।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11:-

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज और लोकी फर्ग्यूसन.

इम्पैक्ट सब: अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार वैशाक, यश दयाल, मयंक डागर.

पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, रिली रोसो, शशांक सिंह, सैम करन (कप्तान), आशुतोष शर्मा, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, विद्वथ कावेरप्पा और अर्शदीप सिंह.

इम्पैक्ट सब: हरप्रीत बरार, तनय त्यागराजन, ऋषि धवन, जितेश शर्मा और नाथन एलिस.

RCB 241/7 (20) Royal Challengers Bengaluru won by 60 runs

PBKS 181 (17)

- विज्ञापन -

Latest News