Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

IPL 2024, RR vs KKR,70th Match: बारिश के कारण रद्द हुआ कोलकाता-राजस्थान मैच, दोनों टीमों को मिला एक-एक अंक

IPL 2024, RR vs KKR,70th Match; आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का 70वां मुक़ाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान की टीम हार के क्रम को तोड़ना चाहेगी। राजस्थान रॉयल्स चार मैचों के हार के सिलसिले को तोड़कर रविवार को आईपीएल के अहम मैच में चोटी की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को हराकर शीर्ष दो में जगह पक्की करने उतरेगी। केकेआर की टीम में फिल सॉल्ट की जगह अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है। सॉल्ट राष्ट्रीय प्रतिबद्धता के कारण स्वदेश लौट गए हैं।

राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच टॉस से पहले बारिश शुरू हो गई है। मैदान को कवर्स से ढका जा रहा है। ऐसे में टॉस में देरी होगी। अब तक टॉस को लेकर भी कोई अपडेट नहीं आया है। अगर 8:30 बजे के बाद मैच शुरू होता है तो ओवरों में कटौती होगी।

रद्द हुआ मुकाबला

बारिश की वजह से राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाने वाला मुकाबला बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हो गया। दोनों टीमों के खाते में अब एक-एक अंक हो गया है। कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 21 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा। वहीं, राजस्थान रॉयल्स का 22 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से एलिमिनेटर में सामना होगा। इसके बाद 24 मई को क्वालिफायर-दो चेन्नई में खेला जाएगा। यह मुकाबला क्वालिफायर-एक में हारने वाली टीम और एलिमिनेटर जीतने वाली टीम के बीच खेला जाएगा। 26 मई को क्वालिफायर-एक और क्वालिफायर-दो जीतने वाली टीमों के बीच चेपॉक में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 

कोलकाता Vs राजस्थान हेड टू हेड 

कुल मैच: 29
केकेआर ने जीते: 14
राजस्थान  जीते: 14
बेनतीजा: 1


दोनों टीमों की प्लेइंग-11:-

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल.

कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

Exit mobile version