विज्ञापन

IPL 2024, SRH vs PBKS, 69th Match: हैदराबाद ने पंजाब को चार विकेट से हराया, क्लासेन-अभिषेक ने खेली शानदार पारी

आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का 69वां मुक़ाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच है।

- विज्ञापन -

IPL 2024, SRH vs PBKS, 69th Match; आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का 69वां मुक़ाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद की नजरें शीर्ष दो में जगह बनाने पर है। उन्हें इसके लिए जीत दर्ज करनी होगी। वहीं, यह भी मनाना होगा की राजस्थान कोलकाता से आज शाम होने वाले मैच में हार जाए। कोलकाता का शीर्ष स्थान पक्का है, जबकि बेंगलुरु की टीम चौथे स्थान पर तय है।

पंजाब के लिए इस मैच में विकेटकीपर जितेश शर्मा कप्तानी कर रहे हैं। शिखर धवन चोटिल हैं। वहीं, सैम करन अपने देश लौट चुके हैं। इस स्थिति में जितेश शर्मा कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। पंजाब के इंग्लिश प्लेयर्स वापस लौट चुके हैं। ऐसे में जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन नहीं खेल रहे। विदेशी खिलाड़ियों में सिर्फ राइली रूसो खेल रहे हैं। वहीं, सनराइजर्स की टीम में एक बदलाव है। आज राहुल त्रिपाठी को मौका दिया गया है।

हैदराबाद ने पंजाब को चार विकेट से हराया

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के 69वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को चार विकेट से हरा दिया है। आज आईपीएल 2024 का आखिरी डबल हेडर है। इसके बाद मंगलवार से प्लेऑफ की शुरुआत हो जाएगी। दूसरे स्थान के लिए जंग में सनराइजर्स ने अपना मैच जीत लिया है। अब उन्हें राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज के दूसरे मुकाबले का इंतजार करना होगा। अगर कोलकाता की टीम हारती है या यह मैच बारिश से धुलता है तो सनराइजर्स की टीम लीग राउंड दूसरे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेगी। वहीं, अगर राजस्थान की टीम कोलकाता को हराने में कामयाब रहती है तो कोलकाता पहले और राजस्थान दूसरे स्थान पर रहकर प्लेऑफ में पहुंचेगी। ऐसे में सनराइजर्स को तीसरे स्थान से संतुष्ट रहना होगा। प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है। सनराइजर्स ने लीग राउंड 14 मैचों में आठ जीत और पांच हार के साथ खत्म किया। एक मैच बारिश से धुल गया था। टीम ने कुल 17 अंक अर्जित किए। वहीं, कोलकाता के 19 अंक और राजस्थान के फिलहाल 16 अंक हैं। आरसीबी के 14 अंक हैं। 

पंजाब ने 214 रन बनाए:-

पंजाब ने हैदराबाद के सामने 215 रन का लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 214 रन बनाए। प्रभसिमरन सिंह ने 45 गेंद में सात चौके और चार छक्के की मदद से 71 रन की पारी खेली। वहीं, अथर्व तायदे और राइली रूसो अर्धशतक से चूक गए। अथर्व 27 गेंद में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 46 रन और रूसो 24 गेंद में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 49 रन बनाकर आउट हुए। कार्यवाहक कप्तान जितेश शर्मा 15 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 32 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब ने 20वें ओवर में 19 रन बटोरे। हैदराबाद की ओर से टी नटराजन ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। वहीं, पैट कमिंस और विजयकांत व्यासकांत को एक-एक विकेट मिला।

जीत के साथ विदा लेना चाहेगी पंजाब 

अंतिम चार में जगह बनाने में नाकाम रहने के बाद पंजाब किंग्स के लिए यह मौका खुद को साबित करने का होगा। टीम को इस मैच में कार्यवाहक कप्तान सैम करन के साथ इंग्लैंड के खिलाड़ियों की सेवाएं नहीं मिलेंगी। कुरेन ने राजस्थान रॉयल्स पर पांच विकेट की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई थी। कुरेन के स्वदेश लौटने के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा सत्र के अपने अंतिम मैच में पंजाब किंग्स का नेतृत्व करेंगे। जितेश के लिए यह फ्रेंचाइजियों पर प्रभाव छोड़ने का मौका हो सकता है, जो अगले साल के आईपीएल से पहले मेगा नीलामी के लिए तैयार हैं।

शानदार लय में हैं हेड और अभिषेक

टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा शानदार लय में है और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से विरोधी गेंदबाजों में खौफ पैदा करने में सफल रहे हैं। इसमें हेड ज्यादा आक्रामक रहे है। उनके नाम 11 मैचों में 201.89 की शानदार स्ट्राइक रेट से 533 रन हैं। मौजूदा सत्र में वह विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के बाद तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

============================

दोनों टीमों की प्लेइंग-11:-

पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायदे, राइली रूसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), आशुतोष शर्मा, शिवम सिंह, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, हर्षल पटेल, राहुल चाहर।
इम्पैक्ट सब: अर्शदीप सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, विद्वत कवेरप्पा, हरप्रीत सिंह भाटिया।

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, नीतीश रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन।
इम्पैक्ट सब: ट्रेविस हेड, उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर, जयदेव उनादकट।

PBKS 214/5 (20)

SRH 215/6 (19.1) Sunrisers Hyderabad won by 4 wkts

Latest News