IPL 2024, SRH vs RR, Qualifier 2: राजस्थान को 36 रनों से हराकर फाइनल में पहुंचा हैदराबाद, अब KKR से होगी खिताबी जंग

आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का क्वालिफायर-2 का मुक़ाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स में है।

IPL 2024, SRH vs RR, Qualifier 2; आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का क्वालिफायर-2 का मुक़ाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स में है।
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों ही टीमों के लिए खिताबी मुकाबले में प्रवेश करने का यह अंतिम अवसर होगा। हैदराबाद और राजस्थान में से जो टीम ये मुकाबला जीतेगी उसका सामना रविवार को फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से होगा। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। राजस्थान की टीम ने क्वालिफायर-2 मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है। हैदराबाद की टीम में विजयकांत वियासकांत की जगह एडेन मार्करैम की वापसी हुई है।

राजस्थान को हराकर फाइनल में पहुंचा हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम शाहबाज अहमद की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर राजस्थान रॉयल्स को हराकर आईपीएल 2024 सीजन के फाइनल में पहुंच गई है। हैदराबाद का सामना रविवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से होगा। केकेआर ने हैदराबाद को क्वालिफायर-1 मैच में हराया था और एक बार फिर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। राजस्थान ने एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को हराकर फाइनल में पहुंचने की पहली बाधा पार कर ली थी, लेकिन टीम खिताबी मुकाबले में प्रवेश करने से पहले अंतिम बाधा पार नहीं कर सकी और उसका सफर यहीं समाप्त हो गया। 

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था, लेकिन हैदराबाद ने खराब शुरुआत से उबरते हुए हेनरिच क्लासेन के 34 गेंदों पर 50 रन की अर्धशतकीय पारी की मदद से 20 ओवर में नौ विकेट पर 175 रन बनाए। जवाब में यशस्वी जायसवाल ने राजस्थान को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम की लय गड़बड़ा गई। ध्रुव जुरैल ने हालांकि अर्धशतक जड़कर टीम को मैच में बनाए रखने की कोशिश की, लेकिन जरूरी रन रेट इतना ज्यादा था कि जुरैल की कोशिश भी काम नहीं आ सकी। राजस्थान ने 20 ओवर में सात विकेट पर 139 रन बनाए। हैदराबाद के लिए इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे स्पिनर शाहबाज अहमद ने बेहतरीन गेंदबाजी की। शाहबाज ने तीन विकेट लिए और राजस्थान की पारी लड़खड़ा दी। 

राजस्थान को मिला 176 रनों का लक्ष्य

सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के सामने क्वालिफायर-2 में 176 रन का लक्ष्य दिया। हैदराबाद के लिए हेनरिच क्लासेन ने 34 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली जिसकी मदद से टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 175 रन बनाए। राजस्थान की ओर से तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने तीन-तीन विकेट झटके। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया जिससे ट्रेंट बोल्ट ने सही साबित करने में जरा भी देर नहीं लगाई। 

बोल्ट ने हैदराबाद को शुरुआती झटके दिए और उसे दबाव में ला दिया। हैदराबाद की सलामी जोड़ी एक बार फिर असफल रही और अभिषेक शर्मा सस्ते में पवेलियन लौटे। बोल्ट ने हैदराबाद को पावरप्ले में ही तीन झटके दिए और राजस्थान को शुरुआती सफलता दिलाई। इन झटकों से हैदराबाद की टीम मुसीबत में आ गई। हालांकि हेनरिच क्लासेन ने इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे शाहबाज अहमद के साथ मिलकर पारी को संभाला। क्लासेन ने शानदार अर्धशतक जड़ा जिससे हैदराबाद की टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही। हैदराबाद को अगर फाइनल मुकाबले में जगह बनानी है तो हैदराबाद के गेंदबाजों को शानदार प्रदर्शन करना होगा। 

राजस्थान की टीम का बराबरी का रहा है रिकॉर्ड

राजस्थान की टीम ने 2008 में आईपीएल का खिताब जीता था और टीम अब तक दो बार क्वालिफायर-2 में पहुंची है। टीम को इस दौरान एक बार जीत मिली, जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान की टीम 2013 में पहली बार क्वालिफायर-2 मुकाबला खेली थी और उसे कोलकाता में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने चार विकेट से हराया था। इसके बाद टीम को 2022 में भी क्वालिफायर-2 मुकाबला खेलना पड़ा, लेकिन इस बार संजू सैमसन की अगुआई वाली टीम ने आरसीबी को सात विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, लेकिन खिताबी मुकाबले में राजस्थान को गुजरात टाइटंस से हार मिली।

क्वालिफायर-2 में बेहतर है हैदराबाद का रिकॉर्ड

पैट कमिंस की अगुआई वाली सनराइजर्स हैदराबाद का क्वालिफायर-2 में रिकॉर्ड बेहतर है। हैदराबाद की टीम अब तक तीन बार क्वालिफायर-2 में हिस्सा ले चुकी है जहां दो बार टीम को सफलता मिली है, जबकि एक मैच उसने गंवाया है। हैदराबाद 2016 में क्वालिफायर-2 मुकाबला गुजरात लायंस के खिलाफ खेली थी जहां उसने चार विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया था। टीम ने इसके बाद खिताबी मुकाबले में आरसीबी को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसके बाद हैदराबाद 2018 सीजन में भी क्वालिफायर-2 खेली और उस समय टीम ने केकेआर को 14 रनों से हराया, लेकिन फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से हार गई। फिर टीम ने 2020 सीजन में भी क्वालिफायर-2 मुकाबला खेला, लेकिन हैदराबाद को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 

राजस्थान Vs हैदराबाद हेड-टु-हेड
कुल मैच: 19
राजस्थान जीता: 9
हैदराबाद जीता: 10


दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:-

राजस्थान रॉयल्सः यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलेर कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पोवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल। 

इंपैक्ट सबः शिमरॉन हेत्मायर, नांद्रे बर्गर, शुभम दुबे, डेनोवान फेरेरा, कुलदीप सेन। 

सनराइजर्स हैदराबादः ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नीतीश रेड्डी, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी. नटराजन। 

इंपैक्ट सबः उमरान मलिक, सनवीर सिंह, ग्लेन फिलिप्स, मयंक मारकंडे, शाहबाज अहमद। 

- विज्ञापन -

Latest News