Indian Premier League 2025: आज से इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 18वें सीजन की शुरुआत हो गई है और पहला ही मैच गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और सबकी चहेती और नंबर वन ट्रेंडिंग टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच है। यह मुक़ाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान रजत पाटीदार ने बताया कि इस मैच के लिए उनकी प्लेइंग 11 में चार तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स को शामिल किया गया है। वहीं, केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बताया कि वह तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिन गेंदबाजों के साथ खेलते नजर आएंगे।
𝐈𝐂𝐘𝐌𝐈: 𝐓𝐡𝐞 𝐬𝐨𝐮𝐧𝐝 𝐨𝐟 𝐜𝐫𝐢𝐜𝐤𝐞𝐭’𝐬 𝐛𝐢𝐠𝐠𝐞𝐬𝐭 𝐟𝐞𝐬𝐭𝐢𝐯𝐚𝐥 🔔
ICC Chair Mr. Jay Shah, former Indian greats Jhulan Goswami and Sourav Ganguly ring the bell at the iconic Eden Gardens to get #TATAIPL 18 underway!#KKRvRCB | @JayShah | @SGanguly99 |… pic.twitter.com/l4pQ5x7J1I
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
दोनों ही टीमें इस बार नए कप्तान की अगुआई में खेलने उतरेंगी। इस बार आईपीएल की सभी टीमों में नए खिलाडी शामिल हुए है, लेकिन अगर हम आज के मैच की टीमों के बारे में बात करे तो दोनों ही टीमों की ओपनिंग जोड़ी नई होगी। आरसीबी में पारी की शुरुआत करने कोहली के साथ सॉल्ट आ सकते हैं। वहीं, मध्यक्रम में आरसीबी के पास देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड और क्रुणाल पांड्या जैसे खिलाड़ी हैं। वहीं में पारी की शुरुआत क्विंटन डिकॉक और रहाणे कर सकते है और मध्यक्रम में वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल है।
विराट कोहली और फिल सॉल्ट की 95 रनों की दमदार साझेदारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को उनके घर में हराकर धमाकेदार शुरुआत की है। आईपीएल के 18वें सत्र का पहला मुकाबला शनिवार को ईडेन गार्डंस पर खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गत विजेता टीम ने अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन की शतकीय साझेदारी के दम पर 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 174 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने 16.2 ओवर में तीन विकेट खोकर 177 रन बनाए और सात विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
KKR की पारी 175/8 (20)
अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन की शतकीय साझेदारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के सामने 175 रन का लक्ष्य रखा है। ईडेन गार्डंस पर खेले जा रहे इस मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। कोलकाता की शुरुआत झटके के साथ हुई। जोश हेजलवुड ने पहले ही ओवर में क्विटंन डिकॉक को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ चार रन बना सके। इसके बाद मोर्चा सुनील नरेन और अजिंक्य रहाणे ने संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 55 गेंदों में 103 रनों की तूफानी साझेदारी हुई। कप्तान रहाणे ने महज 25 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का 31वां अर्धशतक जड़ा। वह 31 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए जबकि नरेन वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर नरेन ने पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 44 रन बनाए। इसके बाद केकेआर की पारी लड़खड़ाई और उन्होंने गुच्छों में विकेट गंवाए। अंगकृष रघुवंशी ने 30, वेंकटेश अय्यर ने छह, आंद्रे रसेल ने चार, हर्षित राणा ने पांच रन बनाए। वहीं, रमनदीप सिंह छह और स्पेंसर जॉनसन एक रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह केकेआर ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 174 रन बनाए। आरसीबी के लिए क्रुणाल पांड्या ने तीन जबकि जोश हेजलवुड ने दो विकेट चटकाए। इसके अलावा यश दयाल, रसिख सलाम और सुयश शर्मा को एक-एक सफलता मिली।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:-
कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: एनरिच नॉर्त्जे, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, लवनीथ सिसोदिया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: देवदत्त पडिक्कल, अभिनंदन सिंह, मनोज भंडगे, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह।