Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

IPL 2025 : इंतजार हुआ खत्म… इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज, दिल्ली में खेले जाएंगे इतने मुकाबले, नोट कर लें डेट

Delhi Arun Jaitley Stadium IPL 2025 : क्रिकेट फैंस को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का बहुत बेसब्री से इंतजार है, जिसमे अब बस कुछ दिन ही बाकी हैं। क्रिकेट फैंस का ये इंतजार भी जल्द की खत्म होने वाला है। बता दे कि 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज हो जाएगा, जिसके पहले मैच में KKR और RCB की टीम आमने-सामने होंगी। बता दें कि ये मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। ईडन गार्डन्स इस बार 9 मैचों की मेजबानी करेगा। इसमें एक क्वालीफायर मैच और फाइनल भी शामिल है।

इस बार आईपीएल मैच 13 स्थानों पर खेले जाएंगे। बता दें कि कोलकाता के अलावा इनमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, लखनऊ, मोहाली और विशाखापत्तनम में महाराजा यादविंदर सिंह क्रिकेट स्टेडियम शामिल हैं। विशाखापत्तनम और गुवाहाटी में दो-दो मैच खेले जाएंगे, जबकि मोहाली स्टेडियम में चार और धर्मशाला में तीन मैच खेले जाएंगे। दिल्ली में 5 आईपीएल मैच हैं। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…

दिल्ली में कौन सा मैच कब खेला जाएगा?

बता दें कि दिल्ली की टीम लीग स्टेज में कुल 14 मुकाबले खेलेगी, हालांकि अपने घर में टीम को सिर्फ 5 मैच खेलने का ही मौका मिलेगा। जहां दिल्ली की टीम अपना पहला मैच रविवार 13 अप्रैल को अरुण जेटली स्टेडियम में खेलेगी। बात दे कि मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से होगा। जबकि इसके बाद दूसरा मैच बुधवार 16 अप्रैल को दिल्ली और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। प्रशंसकों को तीसरे मैच के लिए 27 अप्रैल तक इंतजार करना होगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस तीसरे मैच में मेहमान टीम होगी।

शाम में खेले जाएंगे सभी मैच

29 अप्रैल को दिल्ली और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला होगा। दिल्ली की टीम अपना आखिरी मैच घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी। बता दे यह मैच रविवार 11 मई को खेला जाएगा। दिल्ली में सिर्फ 5 मैच होने हैं, इसलिए हर मैच के लिए अरुण जेटली स्टेडियम के फुल रहने की उम्मीद है। दिल्ली के सभी मैच शाम 7:30 बजे से खेले जाएंगे।

Exit mobile version