Dainik Savera Times | Hindi News Portal

IPS Transfer: सरकार ने पुलिस विभाग में किया बड़ा फेरबलद, 32 IPS अफसरों का ट्रांसफर, देखें लिस्ट

UP IPS Transfer : लखनऊ। बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत यूपी की योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबलद करते हुए 32 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। वहीं, तबादला सूची जारी करते हुए योगी सरकार ने हेमंत कुटियाल को DIG SSF, लखनऊ बनाया गया हैं। आईपीएस शालिनी को मुरादाबाद DIG PAC और स्वप्निल ममंगाई को मेरठ जिले का DIG PAC नियुक्त किया गया है। वहीं, अरुण कुमार श्रीवास्तव को DIG PAC अयोध्या की जिम्मेदारी दी गई है।

इन IPS अफसरों का हुआ तबादला
आईपीएस अरुण कुमार श्रीवास्तव को डीआईजी पीएसी बाराबंकी से डीआईजी पीएसी अयोध्या की जिम्मेदारी दी गई है। आईपीएस सूर्यकांत त्रिपाठी की तैनाती वाराणसी से पुलिस उपमहानिरीक्षक फायर, लखनऊ बनाया गया है। आईपीएस विकास कुमार वैद्य अब लखनऊ में डीआईजी स्थापना बनाए गए हैं। वो अब तक मीरजापुर में डीआईजी 39वीं पीएसी का कार्यभार देख रहे थे। आईपीएस राजेश कुमार सक्सेना को डीआईजी पीटीएस, सुल्तानपुर पद का कार्यभार सौंपा गया है।

आईपीएस सुनीता सिंह को कानपुर से डीआईजी पीएसी लखनऊ बनाया गया है। आईपीएस कमला यादव को पुलिस उपमहानिरीक्षक भ्रष्टाचार निवारक संस्थान लखनऊ में तैनात किया गया है। आईपीएस स्वरूप सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्मिक मुख्यालय, लखनऊ में रहेंगे और आईपीएस ह्रदेश कुमार पुलिस उपमहानिरीक्षक ईओडब्ल्यू, लखनऊ पद की जिम्मेदारी दी गई है। सभी अधिकारियों को तत्काल नए पद की जिम्मेदारी संभालने के निर्देश दिए गए हैं।

देखें पूरी लिस्ट:

Exit mobile version