Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इजरायल को मिली बड़ी कामयाबी, हवाई हमले में हमास के मिलिट्री खुफिया चीफ को मार गिराया

Israel kills Hamas military intelligence chief Osama Tabash airstrike

Israel kills Hamas military intelligence chief Osama Tabash airstrike

इंटरनेशनल डेस्क: इजरायली सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। इजरायली सेना ने दावा किया है कि उन्होंने दक्षिणी गाजा पट्टी में एक हवाई हमले के दौरान हमास के वरिष्ठ कमांडर और सैन्य खुफिया प्रमुख ओसामा तबाश को ढेर कर दिया है। इजरायली सेना (IDF) और आंतरिक सुरक्षा एजेंसी शिन बेट ने इसकी पुष्टि की है। तबाश हमास की निगरानी और टारगेटिंग यूनिट का प्रमुख था और खान यूनिस ब्रिगेड में बटालियन कमांडर भी था। हालांकि, अब तक हमास ने उसकी मौत पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

ओसामा तबाश कौन थे?
ओसामा तबाश ने हमास के सैन्य अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और इजरायल के खिलाफ कई हमलों की योजना बनाई और उन्हें अंजाम दिया था। 2005 में गाजा पट्टी के गुश कटिफ जंक्शन पर हुए आत्मघाती बम विस्फोट में उनका हाथ था, जिसमें शिन बेट के कोऑर्डिनेटर ओडेडे शेरोन की मौत हो गई थी।

हमास के लिए बड़ा झटका
IDF और शिन बेट के अनुसार, तबाश हमास की सैन्य रणनीति तैयार करता था और उसकी यूनिट इजरायल और गाजा में लक्ष्यों को पहचानकर उन पर हमले की योजना बनाती थी। 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हुए हमास के हमले में भी तबाश की यूनिट का योगदान था। इजरायली अधिकारियों का कहना है कि उसकी मौत से हमास की खुफिया जानकारी जुटाने और इजरायली सेना पर हमलों के समन्वय में गंभीर नुकसान पहुंचेगा। इस हमले के बाद, हमास की सैन्य और खुफिया क्षमताओं को एक बड़ा धक्का लग सकता है।

गाजा में बढ़ा तनाव
इस बीच, जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन के विदेश मंत्रियों ने गाजा में तुरंत युद्धविराम की मांग की है। इन देशों का कहना है कि इजरायली सेना ने युद्धविराम समझौते पर सहमति नहीं बनने के बाद गाजा में फिर से हवाई हमले शुरू कर दिए हैं, जो आम नागरिकों के लिए दुखद हैं। इन देशों का मानना है कि इन हमलों के कारण गाजा के लोग और भी परेशान होंगे।

इजरायली विमानों ने गाजा के विभिन्न इलाकों जैसे बेत लाहिया, बेत हनौन, गाजा शहर के शेजैया और खान यूनिस में पर्चे गिराए, जिससे लोगों को इन इलाकों से बाहर निकलने का आदेश दिया गया। इन हमलों के कारण, जो लोग पहले तबाह हो चुके इलाकों में फिर से बसने लगे थे, उन्हें अब फिर से अपने घरों से भागना पड़ा है।

Exit mobile version