Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जालंधर: काजी मंडी में ADGP RK Jaiswal व CP Kuldeep Chahal ने नशे के खिलाफ चलाया सर्च ऑपरेशन

जालंधर : डीजीपी गौरव यादव के आदेशों पर पंजाब के अलग-अलग जिलों में नशे के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत जालंधर के काजी मंडी में भी सुबह से ही सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इस रेड के तहत पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल ने आला अधिकारियों के सर्च अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि यह सर्च अभियान सुबह से लेकर शाम तक चलाया जाएगा। जिला प्रशासन पुलिस की ओर से 29 लोगों को आईडेंटिफाई कर उनके घर में तलाशी की गया।

इस सर्च ऑपरेशन में एडीजीपी आरके जायसवाल भी पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल के साथ शामिल हुए। पुलिस टीम सर्च अभियान के तहत काजी मंडी के साथ धानकिया मोहल्ला, किशनपुरा, काजी मंडी की गलियों व मुहल्ला में पहुंची। इस सर्च ऑपरेशन में एडीजीपी ने खुद कुछ घरों की मौके पर पहुंच तालाशी ली। एडीजीपी आरके जायसवाल ने बताया कि आज पंजाब सरकार की ओर से पूरे पंजाब भर में अलग-अलग टीमें गठित कर ऐसे इलाकों में सर्च किया जा रहा है।

इस सर्च ऑपरेशन के दौरान 20 नशा तस्करों को काबू किया गया और 19 मुकदमें दर्ज किए गए। इस तस्करों के कब्जे से 205 ग्राम हेरोइन, 61 ग्राम नशीला पाउडर और 100 नशीली गोलियां बरामद की गईं।

Exit mobile version