Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Jalandhar के DC Himanshu Aggarwal ने नई अनाज मंडी में की धान खरीद की शुरुआत

जालंधर : उपायुक्त डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने आज जालंधर शहर की नई अनाज मंडी में इस सीजन के लिए धान की खरीद शुरू की हैं।उन्होंने खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे किसानों की सुविधा पर ध्यान केंद्रित करते हुए पूरे संचालन को सुचारू और परेशानी मुक्त तरीके से सुनिश्चित करें। डीसी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस सीजन के दौरान जिले के सभी 79 खरीद केंद्रों पर 11.20 लाख मीट्रिक टन धान की आवक होने की उम्मीद है और एक-एक दाना खरीदने के लिए पहले से ही पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

इसी तरह समय पर उठान और भुगतान भी सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की देरी अत्यधिक अनुचित होगी। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक जिले में 8739 मीट्रिक टन धान की फसल आ चुकी है। उन्होंने दोहराया कि पंजाब सरकार किसानों द्वारा लाए गए एक-एक दाने को निर्धारित समय-सीमा के भीतर खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारियों द्वारा पीने योग्य पानी, सफाई, छाया, तिरपाल, बारदाना आदि की उपलब्धता जैसे प्रबंध पहले से ही किए गए हैं।

किसानों को उठान और भुगतान पर जोर देते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को समय पर भुगतान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाए और सभी भुगतान तुरंत किए जाएं। उन्होंने कहा कि मंडियों में बारदाना पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, जिससे किसानों को परेशानी मुक्त सीजन मिलेगा। इस दौरान डीसी ने मौके पर मौजूद कुछ किसानों से बातचीत की और अनाज मंडियों में अधिकारियों द्वारा किए गए प्रबंधों के बारे में उनकी बहुमूल्य प्रतिक्रिया ली। उन्होंने कहा कि सभी लेबर और ट्रांसपोर्ट अनुबंध पहले से ही लागू हैं और उठान तेजी से किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पूरा खरीद कार्य सुचारू रूप से पूरा किया जाएगा और किसी भी तरह की लापरवाही से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने किसानों से मंडियों में केवल सूखी फसल लाने और रात के समय कटाई से दूर रहने का आग्रह किया। सेह झंगी गांव के किसान जरनैल सिंह ने कहा कि उनकी धान की सारी फसल मंडी पहुंचते ही खरीद ली गई। उन्होंने सरकार द्वारा किए गए वादे के अनुसार सुचारू खरीद संचालन के लिए जालंधर प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधों की सराहना की हैं। गाखल गांव के एक अन्य किसान हरि सिंह ने नई अनाज मंडी में अपने अनुभव साझा किए।

उन्होंने बताया कि उनकी फसल मंडी में पहुंचते ही तुरंत खरीद ली गई। उन्होंने आगे बताया कि मार्केट कमेटी द्वारा पीने के पानी, कुर्सियों आदि की उचित व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर बोलते हुए आरती रविंदरपाल सिंह ने कहा कि प्रशासन ने अनाज मंडियों में उचित व्यवस्था सुनिश्चित की है। किसानों ने विस्तृत खरीद कार्यों पर संतोष व्यक्त किया है। उन्होंने खरीद सीजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए पंजाब सरकार और जालंधर प्रशासन का धन्यवाद किया। इस अवसर पर जिला मंडी अधिकारी मुकेश कैले, डीएफएससी नरिंदर सिंह, आरती एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

 

Exit mobile version