Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जालंधर के CP Swapan Sharma की टीम काे मिली बड़ी सफलता, अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का किया भंडाफोड़

Jalandhar CP Swapan Sharma

Jalandhar CP Swapan Sharma

Jalandhar CP Swapan Sharma : पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 14 क्विंटल (1400 किलोग्राम) पोस्त और दो वाहनों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त ने कहा कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी ने अड्डा थाबाल्के के पास नाकाबंदी की, जहां उन्होंने एक बोलेरो नंबर PB09-Q-4590 को जमशेर-जंडयाला रोड की ओर तेजी से जाते देखा। गेट देखा, जिसके बाद दूसरा आया गाड़ी इनोवा नंबर PB08-DS-3994। उन्होंने बताया कि जब बोलेरो को रुकने का इशारा किया गया, तो ड्राइवर ने जोर से ब्रेक मार दी, जिससे इनोवा बोलेरो से टकरा गई।

सीपी स्वपन शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान बोलेरो गाड़ी में सवार व्यक्तियों ने अपनी पहचान गुरअवतार सिंह उर्फ ​​तारी पुत्र प्यारा सिंह निवासी गांव भोडे, तहसील फिल्लौर, जालंधर और देस राज पुत्र नछत्तर सिंह निवासी गांव धर्म सिंह के रूप में बताई। वहीं, पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इनोवा कार के ड्राइवर ने अपनी पहचान दलेर सिंह उर्फ ​​दलोरा पुत्र सुरजीत सिंह निवासी गांव धर्म सिंह नजदीक मेहतपुर, जालंधर के रूप में बताई है।

उन्होंने बताया कि जब वाहनों की जांच की गई, तो बोलेरो में लदे प्लास्टिक बैग की गिनती की गई, जिसमें कुल 55 बैग में 20 किलो पोस्ता बरामद हुआ। स्वपन शर्मा ने बताया कि इसके अलावा इनोवा कार से 15 बोरी पोस्त बरामद हुई, जिसमें से 14 क्विंटल (1400 किलोग्राम) पोस्त बरामद हुआ।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि थाना सदर, जालंधर में मुकदमा नंबर 226 दिनांक 15.11.2024 धारा 15/61/85 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया और आरोपी गुरअवतार सिंह उर्फ ​​तारी, देस राज और दलेर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।

Exit mobile version