Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जम्मू-कश्मीर: सेना ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे 3 आतंकियों को मार गिराया, मुठभेड़ जारी

राजाैरी/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजाैरी जिले में बुधवार और बृहस्पतिवार की मध्य रात को घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई।  वहीं, जम्मू-कश्मीर में गुरुवार सुबह दो अलग-अलग एनकाउंटर में 3 आतंकवादियों के मारे गए हैं। सेना ने कहा- राजौरी में दो और कुपवाड़ा में बॉर्डर के पास एक आतंकी को मारे जाने की संभावना है। अभी आतंकियों के शव बरामद नहीं हुए हैं। आतंकी खराब मौसम का फायदा उठाकर घुसपैठ कर रहे हैं।

 

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सुरक्षा बलों ने (संदिग्ध आतंकवादी गतिविधि के बाद) बुधवार रात साढ़े नौ बजे राजाैरी जिले के खेरी मोहरा लाठी और दांथल गांवों में तलाश अभियान शुरू किया था।’’ प्रवक्ता ने बताया कि तलाश अभियान के दौरान करीब पौने 12 बजे आतंकवादियों का पता चला। उन्होंने बताया कि इसके बाद खेरी मोहरा क्षेत्र के निकट आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। अधिकारियों ने बताया कि घेराबंदी वाले इलाके में दो से तीन आतंकवादी छिपे हुए हैं। उन्होंने बताया कि घेराबंदी और तलाश अभियान को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को इलाके में भेजा गया है।

ग्राम रक्षा गार्ड (वीडीजी) के एक समूह ने सोमवार रात को राजाैरी जिले के मीरा-नगरोटा गांव में एक घर के पास दो अज्ञत व्यक्तियों को देखा था और हवा में गोलियां चलाई थीं। इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाश अभियान शुरू किया था।
Exit mobile version