कटरा। श्री माता वैष्णो देवी मंदिर के भवन में एक महिला सुरक्षा जांच को तोड़ते हुए पिस्तौल लेकर पहुंच गई। जानकारी के मुताबिक ये घटना 14-15 मार्च 2025 की रात की है। महिला की पहचान ज्योति गुप्ता के रूप में हुई है, जो दिल्ली पुलिस में कार्यरत है। हथियार का लाइसेंस एक्सपायर हो चुका था।
J&K | A woman reached Bhawan of Shri Mata Vaishno Devi Shrine with a pistol, breaching security checks. The incident took place on the intervening night of 14-15 March 2025. The woman was identified as Jyoti Gupta, said to be working in Delhi Police. The weapon had an expired…
— ANI (@ANI) March 18, 2025
आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
रियासी पुलिस मामले संबंधी कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया है और हथियार जब्त कर लिया है। कटरा में पुलिस स्टेशन भवन में एफआईआर दर्ज की गई है।
हथियार का लाइसेंस एक्सपायर हो चुका था
एसएसपी के रियासी परमिंदर सिंह ने जानकारी दी कि महिला के पास से मिले हथियार का लाइसेंस एक्सपायर हो चुका था। पहले यह जानकारी आई थी कि पकड़ी गई महिला दिल्ली पुलिस में कार्यरत है, हालांकि बाद में यह रियासी एसएसपी परमिंदर सिंह ने कहा कि स्पष्ट किया कि गिरफ्तार महिला दिल्ली पुलिस में काम नहीं करती है।