Jasmin Kaur ने बढ़ाया पंजाब का गौरव, German पुलिस में हुई भर्ती

जालंधर (सतविंदर जंडू): पंजाबियों के लिए यह बहुत ही गर्व और खुशी की खबर है कि जालंधर जिले के गांव रुड़का कलां की पंजाबी जैस्मीन कौर ने जर्मन पुलिस में भर्ती होकर अपने माता-पिता सहित पूरे पंजाब और देश का नाम रौशन किया है। रुड़का कलां के सरदार मनजीत सिंह और बीबी सुरजीत कौर की.

जालंधर (सतविंदर जंडू): पंजाबियों के लिए यह बहुत ही गर्व और खुशी की खबर है कि जालंधर जिले के गांव रुड़का कलां की पंजाबी जैस्मीन कौर ने जर्मन पुलिस में भर्ती होकर अपने माता-पिता सहित पूरे पंजाब और देश का नाम रौशन किया है। रुड़का कलां के सरदार मनजीत सिंह और बीबी सुरजीत कौर की बेटी जस्मीन कौर ने जर्मन बॉर्डर पुलिस में अपनी जगह बनाई।

जैस्मीन कौर ने कहा कि उनके माता-पिता ने हमेशा उन्हें जर्मन पुलिस में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया और हर कदम पर उनका साथ दिया। वहीं जैस्मिन कौर के माता-पिता ने भी अपनी बेटी की इस अनूठी उपलब्धि पर बेहद खुशी जाहिर की है। पंजाब के जालंधर जिले में उनके पैतृक गांव रुड़का कलां में रहने वाले परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखा गया।

जैस्मीन कौर की दादी बीबी गुरपाल कौर ने कहा कि उनकी बेटी ने हमारे परिवार का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। उन्होंने कहा कि देश-विदेश से बधाई संदेश मिल रहे हैं। जैसमीन कौर की दादी ने कहा कि बेटियों को जरूर पढ़ाना चाहिए, वे किसी भी मामले में बेटों से कम नहीं हैं। हमारी बेटी ने हमें पूरी दुनिया में हमारा नाम ऊंचा किया है। इस मौके पर ज्ञानी पवित्र सिंह खालसा ने कहा कि हमारी बिटिया की उपलब्धि से पूरे गांव में खुशी का माहौल है, जिसके लिए हम पूरे परिवार को बधाई देते हैं।

- विज्ञापन -

Latest News