विज्ञापन

Gujarat के ज्वैलर्स राष्ट्रपति को देंगे खास गिफ्ट, 4.7 कैरेट हीरा पर उकेरा Donald Trump का चेहरा

गुजरात : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में एक खास गिफ्ट ने सबका ध्यान आकर्षित किया। यह गिफ्ट गुजरात के सूरत शहर से जुड़ा हुआ है। सूरत के लैबग्रोन डायमंड कंपनी ने डोनाल्ड ट्रंप के चेहरे का हीरा तैयार किया, जिसे राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में उन्हें उपहार के रूप.

गुजरात : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में एक खास गिफ्ट ने सबका ध्यान आकर्षित किया। यह गिफ्ट गुजरात के सूरत शहर से जुड़ा हुआ है। सूरत के लैबग्रोन डायमंड कंपनी ने डोनाल्ड ट्रंप के चेहरे का हीरा तैयार किया, जिसे राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में उन्हें उपहार के रूप में दिया गया।

2 महीने में तैयार हुआ यह अनोखा हीरा

दरअसल, गुजरात के हीरा व्यापारी मुकेश पटेल और स्मित पटेल की कंपनी के 5 अनुभवी ज्वैलर्स ने डोनाल्ड ट्रंप के चेहरे को एक 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा। इस विशेष हीरे को तैयार करने में ज्वैलर्स को पूरे 2 महीने का समय लगा। इसे बनाने में बहुत सावधानी और फोकस की जरूरत थी, क्योंकि इस तरह की आकृति बनाना एक मुश्किल काम है।

हीरे की कीमत और इंटरनेशनल मार्केट

बता दें कि इस हीरे की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 10 हजार अमेरिकी डॉलर (जो भारतीय रुपये में करीब 8,64,255 रुपये के बराबर है) बताई जा रही है। यह हीरा न केवल सूरत के कारीगरी को दर्शाता है, बल्कि भारतीय कला और तकनीक का भी एक बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत करता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें और वीडियो

डोनाल्ड ट्रंप के इस विशेष हीरे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, और लोग इस गिफ्ट की खूब सराहना कर रहे हैं। यह पहली बार नहीं है कि सूरत की इस लैबग्रोन डायमंड कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय हस्तियों को विशेष हीरे गिफ्ट किए हों। इससे पहले, इसी कंपनी ने अमेरिका की प्रथम महिला को भी एक लैबग्रोन डायमंड गिफ्ट किया था, जिसे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सौंपा था। सूरत के लैबग्रोन डायमंड द्वारा तैयार किया गया यह विशेष हीरा न केवल डोनाल्ड ट्रंप के लिए एक अनोखा उपहार है, बल्कि यह भारत की कारीगरी और उन्नत तकनीक का भी बेहतरीन उदाहरण है।

Latest News