Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Jharkhand Election: आज झारखंड दौरे पर पीएम मोदी, रांची में करेंगे मेगा रोड शो

India's Prime Minister Narendra Modi (C) waves after the Republic Day parade in New Delhi on January 26, 2024. President Emmanuel Macron was guest of honour for India's pomp-filled annual military parade, in a state visit aimed at shoring up France's strategic ties with the world’s fifth-largest economy. (Photo by Money SHARMA / AFP)

रांची । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले आज रविवार को रांची में मेगा रोड शो करेंगे। असम के मुख्यमंत्री और झारखंड भाजपा के सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी रांची में ‘ऐतिहासिक’ 3 किलोमीटर का रोड शो करेंगे। सरमा ने कहा, पीएम मोदी रांची में ऐतिहासिक 3 किलोमीटर का रोड शो करेंगे, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है। यह एक ऐतिहासिक क्षण होगा। भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी रोड शो में भाग लेंगे।

पिछले हफ्ते, प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भाजपा का घोषणापत्र जारी करने के एक दिन बाद 5 नवंबर को चाईबासा और गढ़वा में रैलियों को संबोधित किया था। चाईबासा रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड में अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो घुसपैठ रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे और आदिवासी महिलाओं को हड़पी गई जमीन वापस करने के लिए कानून बनाए जाएंगे।

उन्होंने पार्टी के नारे ‘रोटी, बेटी और माटी’ पर भी प्रकाश डाला और कहा कि लोग चाहते हैं कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए सत्ता में आए। पीएम मोदी ने कहा, “आज पूरा झारखंड कह रहा है – ‘रोटी, बेटी और माटी की पुकार, झारखंड में बीजेपी-एनडीए सरकार’… जब पहली बार बीजेपी की सरकार बनी, अटल बिहारी बाजपेयी को दिल्ली में देश की सेवा करने का मौका मिला। उन्होंने कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर वोट बैंक की राजनीति करने और झारखंड की पहचान को खतरे में डालने का आरोप लगाया।

81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा के लिए 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा, जिसकी मतगणना 23 नवंबर को होगी। कुल 2.6 करोड़ मतदाता, जिनमें 1.31 करोड़ पुरुष मतदाता, 1.29 करोड़ महिला मतदाता, 11.84 लाख पहली बार मतदान करने वाले मतदाता और 66.84 लाख युवा मतदाता शामिल हैं, वोट डालने के पात्र हैं। 2019 के विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने 30 सीटें जीतीं, भाजपा ने 25 और कांग्रेस ने 16 सीटें जीतीं। 2014 में भाजपा ने 37 सीटें जीतीं, झामुमो ने 19 और कांग्रेस ने सिर्फ 6 सीटें जीतीं।

Exit mobile version