Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

वह कमजोर थीं, उन्हें खुद पर यकीन नहीं था… Emergency रिलीज से पहले इंदिरा गांधी पर बोली कंगना 

Kangana spoke on Indira Gandhi ; नेशनल डेस्क : फिल्म “इमरजेंसी” में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रहीं कंगना रनौत ने एक विवादित बयान दिया है। कंगना ने बताया कि शुरू में वह इंदिरा गांधी को बहुत मजबूत महिला मानती थीं, लेकिन इस पर गहन अध्ययन के बाद उनका नजरिया बदल गया। कंगना ने कहा कि उन्हें अब लगता है कि इंदिरा गांधी “कमजोर” थीं और “उन्हें खुद पर यकीन नहीं था।” आइए जानते है इस पूरी खबर को विस्तार से…

 “मुझे किसी डायरेक्टर के साथ काम नहीं करना”

कंगना रनौत ने अपने एक और बयान में कहा कि आज फिल्म इंडस्ट्री में कोई भी डायरेक्टर उनके लायक नहीं है। उन्होंने कहा, “मैं गर्व से कह सकती हूं कि आज किसी भी डायरेक्टर के साथ काम करने का मन नहीं करता, क्योंकि उनमें वो विशेष बात नहीं है, जिससे मैं उनके साथ काम करने के लिए राजी हो जाऊं।”इसके साथ ही कंगना ने “इमरजेंसी” के डायरेक्शन और निर्माण का काम खुद किया है। उन्होंने कहा कि जब तक उन्होंने इस फिल्म पर काम शुरू नहीं किया था, तब तक वह इंदिरा गांधी को मजबूत मानती थीं। लेकिन अध्ययन करने के बाद उन्होंने महसूस किया कि इंदिरा गांधी बहुत कमजोर थीं और उन्हें खुद पर विश्वास नहीं था। कंगना के अनुसार, “जितना कमजोर व्यक्ति होता है, उतना ही उसे नियंत्रण की आवश्यकता होती है, और इंदिरा गांधी भी इस श्रेणी में आती थीं।”

इंदिरा गांधी के आसपास थे कई लोग

उन्होंने यह भी कहा कि इंदिरा गांधी के आसपास कई लोग थे जिन पर वे निर्भर थीं, और उन में से एक संजय गांधी भी थे। कंगना के अनुसार, “इंदिरा गांधी अपने फैसलों में कई बार दूसरों पर बहुत अधिक निर्भर रहती थीं, खासकर संजय गांधी पर।”

प्रियंका गांधी से फिल्म पर हुई बातचीत

इसके साथ ही कंगना ने संसद में प्रियंका गांधी वाड्रा से भी मुलाकात की और फिल्म “इमरजेंसी” पर चर्चा की। कंगना ने प्रियंका गांधी से कहा, “मैंने एक फिल्म बनाई है जिसका नाम ‘इमरजेंसी’ है, शायद आपको इसे देखना चाहिए।” प्रियंका गांधी ने इस पर कहा, “ठीक है, शायद।”

फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट

फिल्म “इमरजेंसी” 17 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली है। हालांकि, यह फिल्म पहले सितंबर 2024 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन सेंसर प्रमाणपत्र और सिख समुदाय से जुड़े विवादों के कारण इसे रिलीज नहीं किया जा सका था।

Exit mobile version