Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बेलगावी में नव सत्याग्रह बैठक करेगी कांग्रेस, आंबेडकर के अपमान का उठाएगी मुद्दा

KC venugopal Belgam Metting

KC venugopal Belgam Metting

नई दिल्ली : कांग्रेस अब संसद के शीतकालीन सत्र में बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर को लेकर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर केंद्र सरकार को घेरने जा रही है। पार्टी ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाने का निर्णय लिया है, और इस पर चर्चा बेलगावी में होने वाली कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में की जाएगी।

केसी वेणुगोपाल का बयान

कांग्रेस के महासचिव संगठन, केसी वेणुगोपाल ने कहा कि बेलगावी में आयोजित होने वाली बैठक में डॉ. आंबेडकर के अपमान का मुद्दा जोर-शोर से उठेगा। वेणुगोपाल ने बताया कि बेलगावी में 100 साल पहले कांग्रेस का ऐतिहासिक सत्र हुआ था, जिसमें महात्मा गांधी को कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में चुना गया था। उसी सत्र की याद में, कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक 26-27 दिसंबर को आयोजित की जाएगी, जिसे “नव सत्याग्रह बैठक” नाम दिया गया है।

आंबेडकर सम्मान सप्ताह मनाने का निर्णय  

कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी के विरोध में आंबेडकर सम्मान सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है। पार्टी का कहना है कि इस मुद्दे का एकमात्र समाधान गृह मंत्री अमित शाह को बर्खास्त करना और उन्हें अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए।

बैठक में पारित होंगे दो प्रस्ताव

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। इसमें डॉ. आंबेडकर के अपमान का मुद्दा उठाने के साथ-साथ, पार्टी की आगामी कार्य योजना और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कार्यक्रमों पर भी चर्चा की जाएगी।

कार्यसमिति की बैठक और रैली

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक 26 दिसंबर को बेलगावी के महात्मा गांधी नगर में दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी। इसमें कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य, स्थायी आमंत्रित सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य, संसदीय दल के पदाधिकारी और पूर्व मुख्यमंत्री समेत करीब 200 नेता शामिल होंगे। बैठक के बाद, 27 दिसंबर को “जय बापू, जय भीम, जय संविधान” रैली निकाली जाएगी, जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस के सदस्य और पार्टी कार्यकर्ता भाग लेंगे।

बीजेपी शासन पर चर्चा

कांग्रेस महासचिव ने बताया कि इस बैठक में अगले साल के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की कार्य योजना पर चर्चा होगी, साथ ही बीजेपी शासन में राष्ट्र के सामने आने वाली गंभीर चुनौतियों पर भी विचार किया जाएगा। कांग्रेस इसे एक ऐतिहासिक कार्यक्रम मानते हुए इस पर पूरी गंभीरता से चर्चा करेगी।

Exit mobile version