Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Delhi Assembly Election : केजरीवाल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, महाराष्ट्र में डबल इंजन की सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

Kejriwal held press conference ;नेशनल डेस्क : दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी है। सभी दलों ने अपने उम्मीदवारों के नामों की सूची भी जारी कर दी है। इसके साथ ही आरोप- प्रत्यारोप का खेल भी शुरू हो चुका है। इसी बीच आज दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। आइए जानते है कि उन्होंने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से क्या कहा…

5 फरवरी को होने है चुनाव…

दरअसल, दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। चुनाव एक चरण में 5 फरवरी को होगा। वहीं इसका रिजल्ट 8 फरवरी को घोषित किया जाएगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने देश की सुरक्षा और हाल की घटनाओं पर अपनी बात रखी। केजरीवाल ने सैफ अली खान पर हुए हमले पर दुख जताया। उन्होंने कहा,
“देश के मशहूर एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसकर उन पर हमला होना बेहद चिंताजनक है। हम उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हैं। इस घटना ने राज्य और केंद्र सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।”

सेलिब्रिटी और आम जनता की सुरक्षा पर सवाल

उन्होंने कहा, “यह पहली बार नहीं है जब बॉम्बे में ऐसी घटना हुई हो। पहले सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग हुई, और एनडीए पार्टनर बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई। भाजपा की डबल इंजन सरकार सेलिब्रिटी तक को सुरक्षा नहीं दे पा रही, तो आम आदमी का क्या होगा?”

गैंगस्टर का बढ़ता दबदबा

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि गुजरात की जेल में बंद गैंगस्टर खुलेआम फिरौती वसूल रहे हैं और अपराध के आदेश दे रहे हैं। उन्होंने कहा, “ऐसा लगता है कि इन अपराधियों को सरकार का संरक्षण मिला हुआ है। सरकार इन्हें रोकने में पूरी तरह असफल रही है।”

महिलाएं और बच्चे भी असुरक्षित

केजरीवाल ने दिल्ली में बढ़ते अपराध पर चिंता जाहिर की। उन्होंने बताया:

केंद्र सरकार पर हमला

अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, “अगर केंद्र सरकार बॉर्डर सुरक्षित नहीं कर सकती, तो उसे इस्तीफा दे देना चाहिए। आज देश की राजधानी, बॉर्डर और सेलिब्रिटी कोई भी सुरक्षित नहीं है।”केजरीवाल ने सैफ अली खान पर हुए हमले को कायराना हरकत बताया और इसकी कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा, “डबल इंजन सरकार न तो सुरक्षा दे सकती है और न ही जनता की समस्याओं का समाधान।”

Exit mobile version