Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Delhi Assembly Election :”कमल का बटन खतरनाक, झाड़ू घर की लक्ष्मी”… केजरीवाल का दिल्ली चुनाव के पहले नया नारा

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा चल रही है। इस सियासी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक नया नारा दिया और साथ ही भाजपा पर कई आरोप भी लगाए। आइए जानते है इस पूरी खबर को विस्तार से…

कमल का बटन खतरनाक, झाड़ू घर की लक्ष्मी”

दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से भाजपा के ‘कमल के बटन’ से दूर रहने की अपील करते हुए एक नया नारा दिया। उन्होंने कहा, “कमल का बटन बड़ा खतरनाक है और झाड़ू घर की लक्ष्मी मानी जाती है।” केजरीवाल का यह बयान दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सियासी माहौल को गर्म करने वाला था।

झाड़ू वाले बजट का गणित

केजरीवाल ने इस दौरान अपनी पार्टी द्वारा दिल्लीवासियों को मिलने वाली सुविधाओं का ब्योरा दिया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने कई योजनाओं के जरिए लोगों को आर्थिक मदद दी है।

भ्रष्टाचार का आरोप और लोकतंत्र की अपील

अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए गिफ्ट्स और पैसे बांट रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सोने की चेन, साड़ी, जूते और नकदी के रूप में मतदाताओं को रिश्वत देने की कोशिश कर रही है। उन्होंने नागरिकों से एक वीडियो संदेश के जरिए अपील की और कहा, “यह आपका पैसा है, पैसे ले लो, लेकिन अपना वोट 1100 रुपये या एक साड़ी के लिए मत बेचो।” केजरीवाल ने यह भी याद दिलाया कि हमारे वोट अमूल्य हैं और अगर हमारे वोट खरीदे जा सकते हैं, तो हमारा लोकतंत्र खत्म हो जाएगा।

अंबेडकर के बलिदान को याद करते हुए अपील

केजरीवाल ने मतदाताओं से बीआर अंबेडकर द्वारा लोकतंत्र की रक्षा के लिए किए गए बलिदान को याद करते हुए अपील की। उन्होंने कहा कि यदि हम अपने वोट को किसी के पैसे या गिफ्ट्स के बदले बेचते हैं, तो यह हमारे लोकतंत्र की हत्या होगी और केवल अमीरों का राज चलेगा।

आप और भाजपा की सियासी जंग

आम आदमी पार्टी जहां तीसरी बार दिल्ली में अपनी सरकार बनाने की कोशिश कर रही है, वहीं भाजपा कई साल बाद दिल्ली में अपनी वापसी की राह देख रही है। दोनों पार्टियों के बीच यह मुकाबला दिलचस्प होगा, क्योंकि दिल्ली के मतदाता इस बार भी एक बड़ा बदलाव देखने की उम्मीद कर रहे हैं। यह सब देखते हुए, दिल्ली विधानसभा चुनाव में यह चुनावी मुकाबला और भी रोमांचक होता जा रहा है।

Exit mobile version