Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

केजरीवाल ने अमित शाह पर साधा निशाना, कहा-आधुनिक भारत के भगवान से कम नहीं बाबा साहेब आंबेडकर

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने संसद में बाबा साहेब आंबेडकर के बारे में की गई टिप्पणी के लिए वीरवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा और कहा कि आंबेडकर आधुनिक भारत के लिए किसी भगवान से कम नहीं हैं।

केजरीवाल ने यहां मंदिर मार्ग पर भगवान वाल्मीकि मंदिर के दर्शन के दौरान कहा, आपको बाबा साहेब और भाजपा में से किसी एक को चुनना होगा। जो बाबा साहेब से करे प्यार, वह भाजपा को करे इंकार। उन्होंने कहा, ये शब्द अपने आप में बहुत दर्दनाक और आंबेडकर के लिए अपमानजनक थे। लेकिन जिस लहजे में उन्होंने कहा उससे पता चल रहा था कि वह बाबा साहेब से कितनी नफरत करते हैं। पहले तो मुङो लगा कि यह उनके मुंह से निकल गया होगा, लेकिन अगले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शाह का समर्थन कर दिया।

केजरीवाल ने दावा किया कि इससे पता चलता है कि शाह ने यह बात जानबूझकर संसद में कही ताकि यह संदेश दिया जा सके कि वह आंबेडकर के बारे में क्या महसूस करते हैं। उन्होंने कहा, आम आदमी पार्टी 2 लोगों को अपना सबसे बड़ा आदर्श मानती है-आंबेडकर और भगत सिंह। दिल्ली सरकार और पंजाब सरकार में हमने आदेश जारी किया कि इन दोनों की तस्वीर हर कार्यालय में लगाई जाए। हमने दिल्ली में जय भीम योजना भी लागू की। आंबेडकर आधुनिक भारत के भगवान से कम नहीं हैं।

Exit mobile version