Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Delhi Assembly Election : चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद केजरीवाल ने किया ट्वीट, कह दी ये बड़ी बात

Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी है। सभी दल अपने- अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी कर चुके हैं। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सभी 70  सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी हैं। वहीं भाजपा और कांग्रेस ने 29 और 47 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही अजित पवार की NCP ने भी 11 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। इस बीच आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान भी हो चुका है। CEC राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा का चुनाव कराया जाएगा। इसके साथ ही 8 फरवरी को मतगणना की जाएगी।

पूर्व CM अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर ट्वीट…

वहीं अब आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा है कि चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है। सभी कार्यकर्ता इस चुनावी मैदान में पूरी ताकत और जोश के साथ उतरने के लिए तैयार हो जाएं। उन्होंने आगे कहा है कि आप इस तरह से मैदान में उतरे कि आपके जुनून के आगे इनके बड़े-बड़े तंत्र फेल हो जाए। आप ही हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं।

चुनाव काम की राजनीति और गाली-गलौज…

केजरीवाल ने आगे अपने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि यह चुनाव काम की राजनीति और गाली-गलौज की राजनीति के बीच होगा। दिल्ली की जनता का विश्वास हमारी काम की राजनीति के साथ ही होगा। हम ज़रूर जीतेंगे। बता दें कि सभी 70 सीटों के लिए चुनाव एक चरण में आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही यूपी के मिल्कीपुर और तमिलनाडु की इरोड  में भी उपचुनाव होने है, इसको लेकर भी CEC ने बताया कि मिल्कीपुर में भी 5 फरवरी को ही उपचुनाव होगा और इसकी मतगणना 8 फरवरी को ही होगी।

Exit mobile version