विज्ञापन

चौथी क्लास में हुई थी लड़ाई, 52 साल बाद लिया बदला… दोस्त के तोड़े दांत

नेशनल डेस्क: केरल के कसारगोड जिले के मलोम कस्बे में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां तीन बुज़ुर्ग दोस्तों के बीच बचपन की लड़ाई एक बार फिर ताज़ा हो गई, लेकिन इस बार मारपीट तक बात पहुंच गई। 52 साल पुरानी लड़ाई बनी झगड़े की वजह 62 साल के वी जे.

- विज्ञापन -

नेशनल डेस्क: केरल के कसारगोड जिले के मलोम कस्बे में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां तीन बुज़ुर्ग दोस्तों के बीच बचपन की लड़ाई एक बार फिर ताज़ा हो गई, लेकिन इस बार मारपीट तक बात पहुंच गई।

52 साल पुरानी लड़ाई बनी झगड़े की वजह
62 साल के वी जे बाबू पर उनके दो पुराने दोस्तमालोथे बालकृष्णन और मैथ्यू वलियप्लक्कल ने हमला कर दिया। ये तीनों बचपन में एक ही स्कूल और एक ही क्लास (चौथी) में पढ़ते थे। उस दौरान किसी बात पर तीनों के बीच एक छोटी-सी लड़ाई हो गई थी। लेकिन बालकृष्णन और मैथ्यू इस बात को 52 साल बाद भी नहीं भूल पाए और अब जाकर अपना गुस्सा निकाला।

यह हमला उस समय हुआ जब बाबू मलोम कस्बे के एक होटल के बाहर खड़े थे। तभी बालकृष्णन और मैथ्यू वहां पहुंचे और बिना कुछ बोले उन पर हमला कर दिया। दोनों ने मिलकर बाबू की बुरी तरह पिटाई की। बाबू के दो दांत टूट गए और उनके चेहरे और पीठ पर गंभीर चोटें आईं। पहले उन्हें नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें बड़े अस्पताल ले जाया गया।

कभी दोस्त थे, अब दुश्मन बन बैठे
तीनों एक ही मोहल्ले में रहते हैं और लंबे समय तक अच्छे दोस्त भी रहे। किसी को अंदाज़ा नहीं था कि इतने सालों तक साथ रहने वाले दोस्त बचपन की एक छोटी बात को लेकर इतने गुस्से में आ जाएंगे। हमले के बाद बाबू ने समझौते की पहल की। उन्होंने कहा कि अगर आरोपी उन्हें ₹1.5 लाख का मुआवज़ा दे दें, तो वो मामला कोर्ट में नहीं ले जाएंगे। लेकिन पुलिस ने इस मामले को गंभीर मानते हुए केस दर्ज कर लिया।

दोनों आरोपियों पर केस दर्ज
पुलिस ने बालकृष्णन और मैथ्यू के खिलाफ गैरकानूनी रूप से हमला करने और शारीरिक नुकसान पहुंचाने की धाराओं में केस दर्ज किया है। अब यह मामला कानूनी कार्रवाई की ओर बढ़ चुका है। इस घटना ने यह साबित कर दिया कि कभी-कभी बचपन की बातें भी इंसान के दिल में ज़िंदगी भर जिंदा रह सकती हैं और अगर उन्हें समय पर सुलझाया न जाए, तो उनका अंजाम खतरनाक हो सकता है।

Latest News