Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Khadoor Sahib से निर्वाचित MP Amritpal Singh की पत्नी जीत का संदेश लेकर पहुंचीं Dibrugarh Jail, पढ़ें क्या हुई बात

जालंधर : पंजाब की खडूर साहिब सीट पर भारी अंतर से जीत दर्ज करने के बाद खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर असम की डिब्रूगढ़ जेल पहुंच गई, जहां पर आज बुधवार को किरणदीप कौर ने अपने पति और निर्वाचित सांसद अमृतपाल सिंह से मुलाकात की। मिली जानकारी के अनुसार किरणदीप कौर ने अमृतपाल सिंह से अगली रणनीति पर चर्चा की है।

किरणदीप कौर और अमृतपाल सिंह के वकील एडवोकेट राजदेव सिंह खालसा भी बुधवार को डिब्रूगढ़ जेल पहुंचे और अमृतपाल के साथ-साथ जेल में बंद सभी सिखों से मुलाकात की। मंगलवार को ही अमृतपाल सिंह ने खडूर साहिब सीट से पंजाब में सबसे ज्यादा 1.97 लाख वोटों के अंतर से चुनाव जीता था। परिवार अमृतपाल सिंह को नियमानुसार बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है। जिसमें अब अमृतपाल सिंह को जनता का समर्थन हासिल है।

जानिए कौन हैं अमृतपाल सिंह

अमृतपाल मूल रूप से अमृतसर के जल्लू खेड़ा गांव के रहने वाले हैं। अमृतपाल दुबई में रहते थे। लाल किला हिंसा से चर्चा में आए पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की मौत के बाद वे 2022 में पंजाब लौट आए थे। यहां आकर वह दीप सिद्धू के संगठन वारिस पंजाब दे का चीफ बन गया। इसके बाद अमृतपाल ने भड़काऊ और खालिस्तान समर्थक बयानबाजी शुरू कर दी।

इस दौरान पुलिस ने अमृतपाल के एक साथी को हिरासत में ले लिया। उसे छुड़ाने के लिए अमृतपाल ने अपने साथियों के साथ अजनाला थाने में धरना दिया। अमृतपाल पर थाने पर हमला करने का आरोप लगा। पुलिस के साथ झड़प भी हुई। हालांकि इसके बाद पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के खिलाफ केस दर्ज कर घेराबंदी शुरू कर दी। कई दिनों की फरारी के बाद अमृतपाल को जरनैल सिंह भिंडरावाले के गांव रोडे से गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद अमृतपाल पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत केस दर्ज कर उसे असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version