Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Canada Hindu Temple Attack: कनाडा में मंदिर पर हमले का खालिस्तानी कनेक्शन, पन्नू का बेहद करीबी निकला मास्टरमाइंड, गिरफ्तार

Canada Hindu Temple Attack: नई दिल्ली। कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर पर हमला करने के मामले में चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान ब्राम्पटन के 35 वर्षीय इंदरजीत गोसाल के रूप में हुई है। वह मंदिर पर हमले का मास्टरमाइंड है और खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू का करीबी बताया जा रहा है।

हमले का मास्टरमाइंड गोसाल
पुलिस के अनुसार, इंदरजीत गोसाल ने ग्रेटर टोरंटो में हिंदू मंदिरों पर हमले की योजना बनाई थी। वह सिख फॉर जस्टिस (SFJ) संगठन के प्रमुख पन्नू का दाहिना हाथ है और हाल ही में कनाडा में हुई हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद खालिस्तान समर्थक गतिविधियों की निगरानी कर रहा था. गोसाल को 8 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन कोर्ट में पेशी के बाद उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। उसे आगामी तारीख पर अदालत में हाजिर होने का निर्देश दिया गया है।

SIT कर रहे हमले की जांच
पुलिस ने इस मामले में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है, जो हमले के आरोपियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों की जांच कर रहा है. 4 नवंबर को हुए हमलों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कनाडा में हिंदू मंदिरों पर हुए हमलों की निंदा की थी और कनाडा सरकार को कड़ा संदेश दिया था। इन हमलों को लेकर दुनिया भर में कई देशों ने कड़ी आलोचना की थी।

कनाडा और भारत के बीच चल रहा तनाव
कनाडाई पुलिस के अनुसार, कथित तौर पर गोसल भी उन 13 कनाडाई लोगों में शामिल था, जो खालिस्तान समर्थक तत्वों के उद्देश्य से की गई हिंसक आपराधिक गतिविधि का निशाना थे। कनाडा के उन आरोपों के कारण भारत ने जवाबी कार्रवाई में छह राजनयिकों और अधिकारियों को देश से वापस ले लिया और छह को निष्कासित कर दिया।

Exit mobile version