Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

खालिस्तान समर्थक Amritpal Singh ने सांसद पद की शपथ ली; विशेष विमान में असम जेल से लाई पुलिस, पिता ने कहा, दुनिया भर में रहने वाले पंजाबियों के लिए खुशी की बात

डिब्रूगढ़ (असम)। पंजाब के खडूर साहिब से लोकसभा चुनाव जीतने वाले खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने सांसद पद की शपथ ले ली है। हालांकि इसका कोई फोटो-वीडियो जारी नहीं किया गया है। पंजाब के खडूर साहिब निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव जीतने वाले सिंह को शपथ ग्रहण के लिए चार दिन की पैरोल दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम बृहस्पतिवार दोपहर यहां पहुंची थी।

टीम डिब्रूगढ़ की जेल में बंद सिंह को शुक्रवार को शपथ ग्रहण के लिए विशेष विमान से नई दिल्ली लेकर जाएगी। सिंह के वकील राजदेव सिंह खालसा ने कहा कि शपथ ग्रहण के लिए सिंह को ‘‘सैन्य विमान’’ से दिल्ली ले जाया जाएगा। पंजाब में अमृतसर के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी पैरोल आदेश में निर्धारित शर्तों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में रहने के दौरान सिंह, उनके रिश्तेदार या परिवार के सदस्य मीडिया में कोई बयान नहीं देंगे। सिंह को पिछले साल 23 अप्रैल को अमृतसर से गिरफ्तार किया गया था। सिंह ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन का प्रमुख है। वह अपने नौ सहयोगियों के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत जेल में बंद है।

पिता ने कहा, दुनिया भर में रहने वाले पंजाबियों के लिए खुशी की बात
‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख और खडूर साहिब लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने कहा, “हमें इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है कि वह यहां (डिब्रूगढ़ जेल से) पहुंचे हैं या नहीं… यह खडूर साहिब के मतदाताओं और दुनिया भर में रहने वाले पंजाबियों के लिए खुशी की बात है… इस बात को लेकर अटकलें थीं कि वह सांसद बनेंगे या नहीं, लेकिन आज इस पर विराम लग जाएगा… सरकार को पंजाब के लोगों को एक बार उनसे मिलने की इजाजत देनी चाहिए… उन्हें बिना शर्त रिहा किया जाना चाहिए…”

दरअसल, आज से शुरू हो रही अमृतपाल सिंह की जमानत कुछ शर्तों के आधार पर दी गई है। असम के डिब्रूगढ़ जेल के अधीक्षक को इसकी सूचना भेज दी गई है और उनके माध्यम से यह सूचना अमृतपाल को दी गई है। इन शर्तों के अनुसार वह सिर्फ दिल्ली के लिए हैं। वह दिल्ली के अलावा कहीं और नहीं जा सकते।

इतना ही नहीं वह हर समय सुरक्षा घेरे में रहेगा। अमृतपाल पंजाब पुलिस की सुरक्षा में रहेगा। इस दौरान अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस की सुरक्षा में रहेगा। अमृतसर ग्रामीण पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई है। अमृतपाल को दिल्ली लाने के लिए पंजाब पुलिस की एक टुकड़ी रवाना हो गई है। इस दौरान डिब्रूगढ़ जेल से कुछ सुरक्षाकर्मी भी उसके साथ रहेंगे।

परिवार से मिलने की अनुमति मिली
परोल के दौरान अमृतपाल सिंह को अपने परिवार से मिलने की अनुमति होगी। उसे नई दिल्ली के से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अमृतसर के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी पैरोल आदेश में निर्धारित शर्तों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में रहने के दौरान न तो सिंह और न ही उनके रिश्तेदार या परिवार के सदस्य मीडिया के किसी भी रूप में बयान दे सकते हैं।

Exit mobile version