Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

डेराबस्सी के इंडस अस्पताल में किडनी रैकेट का पर्दाफाश, नकली बेटा बनकर पिता को दी किडनी

चंडीगढ़: अंबाला मुख्य मार्ग पर गांव जवाहरपुर के नजदीक स्थित इंडस इंटरनेशनल अस्पतला के साथ जुड़े किडनी रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने अस्पताल के को-आर्डीनेटर अभिषेक सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया है। 28 साल के कपिल निवासी सिरसा ने पैसों के लालच में 53 साल के सतीश तायल निवासी सोनीपत का नकली 33 साल का बेटा अमन तायल बनकर किडनी दी थी। किडनी बदलने का सारा काम 6 मार्च को इंडस इंटरनेशनल अस्पताल में किया गया। कपिल अनुसार नकली बेटा बनाने के सारे दस्तावेज अस्पताल में काम करते को-आर्डीनेटर अभिषेक की ओर से तैयार किए गए। अभिषेक ने उसको किडनी के बदले 10 लाख रुपये देने की बात कही थी। उसने आरोप लगाया कि किडनी निकालने के बाद उसको सिर्फ साढ़े 4 लाख रुपये दिए गए और घर भेजने की जगह एक कमरे में बंद कर दया गया। साढे 4 लाख रुपये में 4 लाख रुपये उसने अपने दोस्त के कहने पर दोगुने करने के लालच में गवा लिए। अब ना उसके पास पैसे बचे और ना ही किडनी रही। दोनों तरफ से लूटे जाने उपरांत उसने पुलिस हैल्प लाइन नंबर 112 पर शिकायत दी। पुिलस ने उसको छ़ुडवा कर सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया।

कपिल को असली बेटा दिखाने के लिए असली परिवार के साथ मंदिर में फोटो खिंचवाकर रिकार्ड के साथ लगाए गए। वोटर कार्ड व आधार कार्ड भी नकली बनाया गया। गांव की पंचायत पर दस्तावेज भी रिकार्ड के साथ लगाए गए हैं। यहां तक कि ब्लड रिपोर्ट में भी हेराफेरी की गई है। इस मामले में पुलिस ने राम नारायण निवासी यूपी, इंडस अस्पताल के को-आर्डीनेटर अभिषेक व अज्ञात के खिलाफ ट्रांसप्लांटेशन ऑफ ह्यूमन आर्गेन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

Exit mobile version