Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Odisha News : मानवता हुई शर्मसार, कचरे में मिला मृत नवजात, इलाके में फैली सनसनी

ओडिशा : आज के समय में मानवता पूरी तरह से समाप्त होती दिख रही हैं। जिस तरह की घटना समाज में घटित हो रही है इसने पूरे मानवता को शर्मसार कर दिया है। आज ओडिशा के संबलपुर जिले के कुचिंडा से कुछ इसी तरह का एक मामला सामने आया है। जिसने पूरे मानवता को शर्मसार कर दिया है। यहां एक नवजात शिशु का शव कचरे के डिब्बे के पास बोरे में बंद मिला है। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। आइए जानते है इस पूरे मामले को विस्तार से…

दरअसल, यह बात ओडिशा के संबलपुल जिले के कुचिंडा गांव की है। यहां सुबह ग्रामीणों ने देखा कि कचरे के डिब्बे के पास एक बोरा पड़ा हुआ है। इस बोरे के आस-पास कुत्ते मंडरा रहे है और वे नोंच-नोंच कर बोरा खोलने की कोशिश कर रहे है। जिसके बाद ग्रामीणों को शक हुआ कि बोरे में क्या है ? जब ग्रामीणों ने पहले कुत्तों को भगाया और बोरे को खोला तो सब के सब चकित रह गए। बोरे में एक नवजात शिशु का शव पड़ा  था। जिसके बाद ग्रामीणों ने अपने सूझबूझ का इस्तेमाल करते हुए इस बात कि जानकारी कुचिंडा पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं पुलिस ने बताया कि हमें इस बारे में ग्रामीणों के द्वारा जानकारी दी गई। जिसके बाद हम तुरंत वहां पहुंचे। अभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हमने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की। शव को देखकर ऐसा लग रहा है कि बच्चें की मौत के बाद उसके माता-पिता ने इसे फेंक दिया है। वहीं मौके पर मौजूद लोगों से जब पूछा गया तो उन्होंने इस बारे में कुछ भी पता होने से मना कर दिया। अब हम आशा दीदी, अस्पतालों और आस-पास के इलाके में पूछताछ कर रहे हैं जिससे मामले की तह तक जाया जा सके। वहीं नवजात शिशु का शव मिलने के बाद इलाके में शोक का माहौल है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

 

Exit mobile version