Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कुणाल कामरा को मद्रास हाईकोर्ट से बड़ी राहत, 7 अप्रैल तक मिली अंतरिम जमानत

Kunal Kamra big relief Madras High Court

Kunal Kamra big relief Madras High Court

नेशनल डेस्क: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को मद्रास हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने उन्हें 7 अप्रैल तक अंतरिम जमानत दे दी है। मद्रास हाईकोर्ट ने अंतरिम बेल देते हुए कहा कि कुणाल जब तक स्थाय कानूनी उपाय नहीं कर लेते हैं तब तक उन्हें गिरफ्तारी से राहत दी जाएगी।

बता दें कि, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणियों से यह मामला जुड़ा हुआ है। शिवसेना विधायक मुराजी पटेल ने केस दर्ज कराया था। कुणाल कामरा के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में भी मामला दर्ज है। पुलिस ने उन्हें दूसरा समन जारी कर 31 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है।

कुणाल कामरा विवाद?
बता दें कि, कमीडियन कुणाल कामरा ने कुछ दिन पहले मुंबई के हैबिटेट स्टूडियो में एक शो किया था। शो के दौरान उन्होंने एक पैरोडी गाया और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का नाम लिए बिना उन्हें गद्दार कहा। विवाद तब बढ़ गया जब कुणाल कामरा ने उसी वीडियो को अपने एक्स अकाउंट पर शेयर कर दिया। इस वीडियो के बाद शिवसेना समर्थक भड़क गए और उन्होंने क्लब और उससे जुड़े होटल में तोड़फोड़ की थी।

Exit mobile version