जालंधर में भाजपा कल्चरल सेल के सह संयोजक सन्नी शर्मा को विदेशी नंबर से धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने मैसेज भी भेजे हैं और सन्नी शर्मा के परिवार को भी टारगेट किया है। भाजपा के नेताओं ने कॉल डिटेल समेत सारी रिकार्डिंग और मैसेज के साथ डीजीपी पंजाब और पुलिस कमिश्नर को शिकायत लिखित में मेल कर दी है। भाजपा नेता इस वक्त हिमाचल में किसी काम से हैं, जिस वजह से उन्होंने शिकायत मेल कर दी है और वह आज जालंधर वापस आ रहे हैं।
बता दे लश्कर-ए-खालसा ने वॉट्सऐप मैसेज भेज कर भाजपा नेता को कहा कि वह अपनी पार्टी को छोड़ कर कांग्रेस जॉइन कर ले। वोट भी कांग्रेस को ही डाले। यदि ऐसा नहीं किया तो उसके परिवार को मार डालेंगे। मैसेज करने वाला अंत में अपने आप को लश्कर-ए-खालसा का प्रवक्ता बता रहा है। साथ ही भाजपा नेता खालिस्तान के समर्थन में नारा लिखने से लिए भी बोल रहा है।