Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

गोल्डी बराड़, लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी ने गुरुग्राम में क्लब के बाहर विस्फोट की जिम्मेदारी ली

Gurugram Bomb Blast Attack : नई दिल्ली । गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी रोहित गोदारा ने इस सप्ताह की शुरुआत में सेक्टर 29 में एक क्लब के बाहर हुए बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा कि चंडीगढ़ और गुरुग्राम में हुए बम विस्फोट सिर्फ एक ‘‘ट्रेलर’’ थे। उसने डांस बार और क्लब संचालकों पर जुए और हवाला लेनदेन के जरिए करोड़ों रुपये कमाने, गरीबों का शोषण करने और कर चोरी करने का आरोप लगाया।

गोदारा ने एक पोस्ट में कहा, ‘‘सभी को राम-राम जय श्री राम। मैं, रोहित गोदारा, बीकानेर, गोल्डी बराड़, ने दो दिन पहले चंडीगढ़ में दो क्लब के बाहर और गुरुग्राम के सेक्टर 29 में बम धमाके किए हैं।’’ उसने कहा, ‘‘जुआ सट्टेबाज, हवाला कारोबारी और डांस क्लब जो रोजाना करोड़ों रुपये कमा रहे हैं, उन सभी को कर चुकाना होगा। यह आपके कान खोलने के लिए एक छोटा सा प्रदर्शन है। हम इससे भी बड़ा धमाका कर सकते हैं जिससे ऐसे डांस क्लब बिखर जाएंगे।’’ उसने अपने पोस्ट के जरिए संचालकों को धमकाया और उन्हें अंजाम भुगतने की चेतावनी दी।

पोस्ट में कहा गया है, ‘‘इसे हमारी चेतावनी न समझें, हम जो कहते हैं, वही करते हैं। गरीबों का खून चूसने वालों और देश के कर की चोरी करके करोड़ों रुपए कमाने वालों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।’’ इस बीच, गुरुग्राम पुलिस विस्फोट के संबंध में गिरफ्तार किए गए आरोपी सचिन तालियान से पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट की साजिश रचने वालों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान सचिन ने विस्फोट के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है और उसकी पुष्टि के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि मामले में और भी लोग शामिल हैं जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Exit mobile version