Lok Sabha Election Result LIVE: UP में राम मंदिर फैक्टर भी रहा बेअसर, महुआ मोइत्रा ने कृष्‍णा नगर सीट से चुनाव जीता

लोकसभा चुनाव के रुझानों में एनडीए तीन सौ के करीब पहुंच गया है, लेकिन विपक्षी गठबंधन भी बहुमत से बहुत दूर नहीं है। आयोध्या में राम मंदिर और योगी फैक्टर भी यूपी में भाजपा की जमीन नहीं बचा सका और भगवा पार्टी को राज्य में बड़ा झटका लगा है।

Lok Sabha Chunav Results Live Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों की गिनती आज 8 बज से शुरू हो गई है और रुझान भी मिलने शुरू हो गए हैं। रुझानों में एनडीए ने बढ़त बना ली है। वहीं विपक्षी गठबंधन भी टक्कर दे रहा है। यह चुनाव कई मायनों में ऐतिहासिक होगा। अगर एनडीए को जीत मिली तो पंडित नेहरू के बाद पीएम मोदी लगातार तीसरी बार पीएम बनने वाले दूसरे नेता देश के बन जाएंगे।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सात चरणों में 543 सीटों के लिए 51 पार्टियों के 8367 उम्मीदवारों के किस्मत का पिटारा आज खुल रहा है, मतगणना आज सुबह आठ बजे से देशभर में विभिन्न मतगणना केन्द्रों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गयी और मतगणना के कुछ घंटों के बाद परिणाम आने शुरू हो जाएंगे तथा अंतिम वोट गिने जाने तक मतगणना निरंतर जारी रहेगी। मतगणना के साथ ही विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक कवायद आज पूरी होगी। अंतिम परिणाम देर रात घोषित किये जाने की संभावना है। करीब 80 दिन तक चले लोकतंत्र के इस महोत्सव में सब की निगाहें आज की मतगणना पर टिकी है, जो यह तय करेगा देश की सत्ता के सिंहासन में कौन काबिज होगा। अब यह देखना है कि क्या भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सत्ता की हैट्रिक लगाती है या फिर विपक्षी इंडिया समूह सत्ता परिवर्तन के अपने प्रयास में सफल रहता है।

अगरतला में लोकसभा चुनाव की मतगणना के दिन मतगणना केंद्र के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी।

त्रिस्तरीय सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई
उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों की 25 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों की मतगणना भी आज ही संपन्न होंगी। चुनाव आयोग के अनुसार मतगणना के लिए सभी राज्यों के जिला मुख्यालयों पर मतगणना केन्द्र स्थापित किये गये हैं। सभी मतगणना केन्द्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है। सातों चरणों के मतदान की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (EVM) स्ट्रॉग रूम से सुबह तक कड़े पहरे में मतगणना टेबल तक पहुंच गई हैं।


मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार को राजधानी में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि स्थापित व्यवस्था के अनुसार सबसे पहले सभी मतदान केन्द्रों पर डाक मतपत्रों की गिनती शुरू करायी जाएगी उसके आधे घंटे के बाद ईवीएम मशीनों की और अंत में पांच-पांच वीवीपैट की गणना की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह मतगणना का काम आखिरी वोट की गिनती तक निरंतर रूप से जारी रहेगा।


उन्होंने मतगणना में किसी भी प्रकार की गडबड़ी की आशंका को खारिज करते हुए कहा कि चुनाव उम्मीदवारों के मतगणना एजेंटों को नियमानुसार मतगणना पर निगाह रखने की पूरी छूट होगी। उन्होंने कहा कि प्रणाली में किसी भी प्रकार की जांच बाद में भी करायी जा सकती है। उन्होंने विपक्ष द्वारा मतगणना में धांधली की आशंका प्रकट किये जाने को पूरी तरह से खारिज किया।

इस चुनाव में 64.2 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है
मुख्य चुनाव आयुक्त ने चेतावनी दी कि मतदान केन्द्रों पर उपद्रव करने की किसी भी कोशिश को कड़ाई से निपटा जाएगा। आठरहवीं लोकसभा के चुनाव में कुल 543 निर्वाचन क्षेत्रों में 64.2 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार को प्रयोग किया गया जिनमें 31.2 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल थी। सूरत की लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है।

आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव और वाराणसी से PM मोदी आगे

आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ से आगे चल रहे हैं। वहीं UP की हॉट सीट वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस के अजय राय से शुरुआती बढ़त बना चुके हैं।

Results Live Updates: 08:40 AM, 04-JUN-2024

हरियाणा की करनाल सीट के रुझानों में बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल पीछे

Results Live Updates: 08:50 AM, 04-JUN-2024

पश्चिम बंगाल के आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा पीछे, पंजाब के खडूर साहिब से अमृतपाल सिंह आगे

Results Live Updates: 08:55 AM, 04-JUN-2024

उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट पर कन्हैया कुमार से पिछड़े मनोज तिवारी, मंडी से कंगना आगे

Results Live Updates: 09:00 AM, 04-JUN-2024

सुबह 9 बजे तक चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, भाजपा 75 सीटों पर आगे चल रही है, कांग्रेस 25 सीटों पर आगे चल रही है, समाजवादी पार्टी 8 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं, आप 5 सीटों पर आगे चल रही है।

Results Live Updates: 09:25 AM, 04-JUN-2024

बिहार के गया से जीतन राम मांझी आगे
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के संस्थापक जीतन राम मांझी गया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में, अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कुमार सर्वजीत से 1,962 मतों से आगे चल रहे हैं। यह जानकारी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध शुरुआती रुझानों से मिली है।

Results Live Updates: 09:30 AM, 04-JUN-2024

मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसपा के सुरेश सिंह से तीन हजार से अधिक मतों से आगे।

Results Live Updates: 09:35 AM, 04-JUN-2024

अमेठी से कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा आगे, रुझानों में स्मृति ईरानी पिछड़ीं

Results Live Updates: 09:40 AM, 04-JUN-2024

वाराणसी लोकसभा सीट पर नरेंद्र मोदी पीछे, 26 सीटों पर आगे चल रही है सपा

Results Live Updates: 09:43 AM, 04-JUN-2024

मेरठ में अरुण गोविल पीछे, समाजवादी पार्टी की सुनीता वर्मा को 6000 वोटों की बढ़त

Results Live Updates: 09:46 AM, 04-JUN-2024

सुल्तानपुर से मेनका गांधी पीछे, मंडी से कंगना रनौत कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह से पिछड़ीं

Results Live Updates: 09:50 AM, 04-JUN-2024

जम्मू-कश्मीर में पहले राउंड के बाद उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती पीछे
जम्मू-कश्मीर में पहले दौर की मतगणना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अवामी इतिहाद पार्टी (एआईपी) के इंजीनियर राशिद से पीछे चल रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी पीछे चल रही हैं। उमर अब्दुल्ला इंजीनियर राशिद से 3,857 वोटों से पीछे चल रहे हैं। महबूबा मुफ्ती मियां अल्ताफ अहमद से 30,513 वोटों से पीछे चल रही हैं। एनसी के सैयद रूहुल्लाह मेहदी पीडीपी के वहीद पारा से 5,157 वोटों से आगे चल रहे हैं। जम्मू में भाजपा के जुगल किशोर कांग्रेस के रमन भल्ला से 13,029 वोटों से आगे चल रहे हैं। केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार जितेंद्र सिंह कांग्रेस के चौधरी लाल सिंह से 5,244 वोटों से आगे चल रहे हैं।

Results Live Updates: 09:52 AM, 04-JUN-2024

यूपी के रुझानों में इंडिया गठबंधन 42 सीटों पर आगे, राहुल गांधी को रायबरेली में बढ़त

Results Live Updates: 09:55 AM, 04-JUN-2024

चुनाव आयोग द्वारा 429 सीटों के शुरुआती रुझानों के अनुसार, भाजपा 200 सीटों पर आगे चल रही है, कांग्रेस 80 सीटों पर आगे चल रही है, समाजवादी पार्टी 29 सीटों पर आगे चल रही है

Results Live Updates: 10:00 AM, 04-JUN-2024

लोकसभा चुनावः सीईसी राजीव कुमार ने कहा, “542 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। हमारी टीमें वर्चुअल तरीके से वोटों की गिनती की निगरानी करने के लिए कंट्रोल रूम में मौजूद हैं… हमारी वेबसाइट पर प्रति सेकंड करीब 2 लाख हिट्स हैं। हम यहीं से यह सब मैनेज कर रहे हैं। सभी आरओ को पोलिंग एजेंटों और उम्मीदवारों को वहां बैठने की अनुमति देने के लिए कहा गया है ताकि मतगणना पारदर्शिता के साथ हो सके…”

Results Live Updates: 10:01 AM, 04-JUN-2024

Results Live Updates: 10:05 AM, 04-JUN-2024

राहुल गांधी वायनाड और रायबरेली लोकसभा सीटों से चल रहे हैं आगे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल की वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीटों पर शुरुआती बढ़त के अनुसार आगे चल रहे हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट से 8718 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं।इस निर्वाचन क्षेत्र में राहुल गांधी का मुकाबला भाजपा नेता के सुरेंद्रन और सीपीआई की एनी राजा से है। उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से राहुल गांधी 2126 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं।

Results Live Updates: 10:45 AM, 04-JUN-2024

मंडी में कंगना रनौत 22 हजार वोटों से आगे, नई दिल्ली सीट पर बांसुरी स्वराज भी आगे

Results Live Updates: 10:46 AM, 04-JUN-2024

Results Live Updates: 10:47 AM, 04-JUN-2024

वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम मोदी कांग्रेस के अजय राय से 436 मतों से आगे।

Results Live Updates: 10:50 AM, 04-JUN-2024

चुनाव आयोग ने 539 सीटों के शुरुआती रुझान जारी किए जिसमें भाजपा 237 सीटों पर आगे चल रही है, कांग्रेस 97 सीटों पर आगे चल रही है, समाजवादी पार्टी 34 सीटों पर आगे चल रही है।

Results Live Updates: 11:00 AM, 04-JUN-2024

Results Live Updates: 11:05 AM, 04-JUN-2024

बिहार की सारण सीट से लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य पीछे, बेगूसराय से गिरिराज सिंह पीछे

Results Live Updates: 11:25 AM, 04-JUN-2024

Results Live Updates: 12:30 PM, 04-JUN-2024

Results Live Updates: 12:50 PM, 04-JUN-2024

लखनऊ में रमाबाई अंबेडकर काउंटिंग सेंटर के बाहर सपा और बीजेपी समर्थकों के बीच मारपीट

Results Live Updates: 01:00 PM, 04-JUN-2024

राजस्थान में बीजेपी 14 और कांग्रेस 8 सीटों पर आगे, दिल्ली में सभी सीटों पर भाजपा को बढ़त

Results Live Updates: 01:30 PM, 04-JUN-2024

Results Live Updates: 02:25 PM, 04-JUN-2024

गया से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी 100942 मतों से आगे
बिहार में गया (सु) संसदीय क्षेत्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक हिंदूस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के उम्मीदवार एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रत्याशी कुमार सर्वजीत से एक लाख 942 मतों से आगे चल रहे हैं।

Results Live Updates: 02:27 PM, 04-JUN-2024

कल्पना सोरेन 1148 वोट से आगे
झारखंड के गांडेय विधानसभा उपचुनाव में जेएमएम की कल्पना सोरेन चौथे राउंड के मतों की गिनती के बाद मतों की गिनती के बाद झामुमो की सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के प्रत्याशी दिलीप कुमार वर्मा से 1148 मतों से आगे चल रही हैं। उल्लेखनीय है कि कल्पना सोरेन पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी है और पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रही है।

Results Live Updates: 02:30 PM, 04-JUN-2024

Results Live Updates: 03:00 PM, 04-JUN-2024

पीएम मोदी शाम 7 बजे जाएंगे भाजपा मुख्यालय, पार्टी कार्यकर्ताओं का जुटना शुरू: सूत्र

Results Live Updates: 03:30 PM, 04-JUN-2024

अमित शाह गांधीनगर में छह लाख से अधिक मतों से आगे
गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कांग्रेस की सोनल पटेल से 6.15 लाख से अधिक मतों से आगे हैं। निर्वाचन आयोग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, शाह को अब तक 7.96 लाख वोट मिले हैं जबकि सोनल पटेल को 1.81 लाख वोट मिले हैं।

महुआ मोइत्रा ने कृष्‍णा नगर सीट से चुनाव जीता

पश्चिम बंगाल में टीएमसी की फायर ब्रांड महुआ मोइत्रा ने पश्च‍िम बंगाल की कृष्‍णा नगर सीट से चुनाव लड़ रही हैं। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार कृष्णानगर में तृणमूल उम्मीदवार महुआ मोइत्रा भाजपा प्रत्‍याशी राजमाता कृष्णा राय को पीछे छोड़ 52937 वोटों से आगे चल रही है। फिलहाल वोटों की गिनती जारी है

- विज्ञापन -

Latest News