Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Lok Sabha Elections 2024 : हर वोट देश की दिशा और दशा करेगा तय : Raghav Chadha

चंडीगढ़ः पंजाब की सभी 13 लोकसभा और चंडीगढ़ सीट पर मतदान जारी है। इस कड़ी में आम आदमी पार्टी (आप) सांसद राघव चड्ढा ने शनिवार को मोहाली सीट से वोट डाला। उन्होंने कहा कि हर वोट देश की दिशा और दशा तय करेगा। चड्ढा ने वोट डालने के बाद उंगली पर लगी वोटिंग इंक दिखाई और मीडिया से बात करते हुए कहा, ’आज भारत का महापर्व है। नागरिकों का हर वोट देश की दिशा और दशा तय करेगा। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें।’

उन्होंने आनंदपुर साहिब निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत मोहाली जिले के लखनौर में मतदान किया। पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर 24,451 मतदान केंद्रों पर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मतदान के लिए राज्य में केंद्रीय बलों सहित करीब 70,000 सुरक्षाकर्मयिों को तैनात किया गया है। राज्य में कुल 2,14,61,741 पात्र मतदाता हैं जिनमें 1,12,86,727 पुरुष एवं 1.01,74,241 महिलाएं हैं। थर्ड जेंडर के 773 मतदाता हैं। दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1,58,718 है। वहीं, 1.614 एनआरआई वोटर भी हैं। मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा। मतगणना 4 जून को होगी।

पंजाब में इस बार लड़ाई चौतरफा है। आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) और भाजपा अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं। प्रमुख चेहरों में चार बार सांसद रहीं परनीत कौर पटियाला सीट से भाजपा के टिकट पर और एसएडी की तीन बार की सांसद हरसिमरत कौर बादल बठिंडा से अपनी किस्मत आजमा रही हैं।

Exit mobile version