Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

लोकसभा चुनाव 2024: सीट बंटवारे को लेकर AAP और कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक आज

नई दिल्ली। आगामी आम चुनाव में केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) का मिलकर मुकाबला करने के लिए 28 विपक्षी पार्टियों के ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए आज दिल्ली में बैठक करेंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी। ‘आप’ के सूत्र ने बताया कि यह चर्चा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक के आवास पर होगी। उन्होंने बताया कि दोनों दलों के नेताओं ने पिछले सप्ताह सीट बंटवारे के मुद्दे पर चर्चा के लिए वासनिक के आवास पर बैठक की थी लेकिन ठोस बातचीत से इनकार किया था। उक्त बैठक करीब ढाई घंटे तक चली थी।

‘आप’ के वरिष्ठ नेता और पार्टी की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने कहा कि उनकी पार्टी ने कहा है कि वह पंजाब, हरियाणा, गुजरात, गोवा और दिल्ली सहित पांच राज्यों में कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा था कि गठबंधन पर दोनों पक्षों द्वारा आधिकारिक रुख सामने रखने की जरूरत है। सूत्रों ने दावा किया कि ‘आप’ ने कांग्रेस के साथ गठबंधन में दिल्ली की सात लोकसभा सीट में चार पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। इसके बाद बताया कि कांग्रेस उत्तर पूर्वी दिल्ली, चांदनी चौक और नयी दिल्ली संसदीय सीट पर चुनाव लड़ने को इच्छुक है।

‘आप’ सूत्र ने बताया कि सीट बंटवारे को लेकर दोनों पार्टियों के बीच औपचारिक चर्चा शुक्रवार को शुरू होगी। कांग्रेस नेताओं के साथ हुई पहली बैठक में ‘आप’ का प्रतिनिधित्व उसके राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक और मंत्री आतिशी व सौरभ भारद्वाज ने किया। सूत्रों ने बताया कि ‘आप’ के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा पहली बैठक में अनुपस्थित थे लेकिन शुक्रवार को होने वाली बैठक में शामिल होंगे।

Exit mobile version