Lucknow Airport : लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसने पूरे मान्वता को एक बार फिर से शर्मसार कर दिया है। यह घटना लखनऊ एयरपोर्ट की है। यहां एक नवजात बच्चे का शव प्लास्टिक के डिब्बे में बंद मिला। इस घटना के बाद पूरे एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया । इस बात का खुलासा सामान की स्कैनिंग के दौरान किया गया। इस शव को लिक्विड से भरे डब्बे में पैक किया गया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस नवजात शिशु के शव को लखनऊ से नवी मुंमबई ले जाना था। इस कुरियर को IVF हॉस्पिटल से चंदन यादव के द्वारा बुक किया गया था। वहीं CISF ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कूरियर एजेंट शिव बरन को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। अब पुलिस इस मामले में उससे पूछताछ कर रही है। वहीं जब CISF ने इस मामले को लेकर शिव बरन से पूछताछ की तो वह कुछ नहीं बता सका। इस शव को इंडिगो की फ्लाइट 6E 2238 से लखनऊ से मुंबई के लिए रवाना किया जाना था।
हालांकि, पुलिस अभी तक यह पता नहीं कर पाई है कि इस शव को कुरियर क्यों किया जा रहा था। फिलहाल पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हल करने की कोशिश में लगी हुई है।