विज्ञापन

59 टुकड़ों में काटकर फ्रिज में रखा Mahalaxmi शव…अब हत्याकांड में आया नया मोड़, पढ़ें पूरा मामला

शव बुधवार दोपहर ओडिशा के भद्रक जिले के एक गांव में मिला। उसका शव पेड़ से लटका मिला।

- विज्ञापन -

बेंगलुरु : बेंगलुरु के महालक्ष्मी हत्याकांड में चौंकाने वाली घटना में मुख्य आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव बुधवार दोपहर ओडिशा के भद्रक जिले के एक गांव में मिला। उसका शव पेड़ से लटका मिला। उसकी बाइक भी वहीं खड़ी मिली। पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम मुक्तिरंजन प्रताप रॉय है। उसके पास से एक डायरी बरामद हुई है, जिसमें उसने महालक्ष्मी की हत्या की बात कबूली है। महालक्ष्मी और रंजन एक-दूसरे को जानते थे और रिलेशनशिप में थे। दोनों एक ही मॉल में काम करते थे।

20 सितंबर को बेंगलुरु के व्यालिकावल इलाके में बसप्पा गार्डन के पास 3 मंजिला घर में 29 वर्षीय महालक्ष्मी का शव मिला था। उसके शरीर को 59 टुकड़ों में काटकर फ्रिज में रखा गया था। महालक्ष्मी मल्लेश्वरम में एक कॉस्ट्यूम आउटलेट में टीम लीडर थी। कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने भी कहा था कि संदिग्ध के ओडिशा में होने की जानकारी मिली है। आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें बनाई गई हैं। उन्हें ओडिशा भेजा गया है।

बेंगलुरु पुलिस भी आरोपियों की तलाश कर रही थी। महालक्ष्मी के भाई उक्कम सिंह ने बताया था कि उनका परिवार नेपाल के कांठ प्रांत के टीकापुर गांव का रहने वाला है। महालक्ष्मी की शादी नेलमंगला में रहने वाले हेमंत दास से हुई थी। हेमंत मोबाइल एक्सेसरीज की दुकान में काम करता था, जबकि महालक्ष्मी मॉल में काम करती थी। उनकी 4 साल की बेटी भी है। महालक्ष्मी और हेमंत करीब 4 साल से अलग रह रहे थे। हालांकि, अभी दोनों का तलाक नहीं हुआ था। बेटी हेमंत के साथ रहती थी। महालक्ष्मी अक्टूबर 2023 से बसप्पा गार्डन के पास 5वीं क्रॉस पाइपलाइन रोड पर व्यालिकावल में किराए के मकान में रह रही थी।

Latest News