Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Maharashtra Election : बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान अजित पवार की पार्टी में शामिल, बांद्रा पूर्व से मिला टिकट

मुंबई। पूर्व विधायक और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी आगामी चुनावों से पहले शुक्रवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की मौजूदगी में एनसीपी में शामिल हो गए। जीशान को वांद्रे ईस्ट निर्वाचन क्षेत्र से एनसीपी उम्मीदवार घोषित किया गया है, जहां उन्होंने 2019 के चुनावों में शिवसेना के विश्वनाथ महादेश्वर को हराकर जीत हासिल की थी।

एनसीपी में शामिल होने के बाद जीशान सिद्दीकी ने कहा, “यह मेरे और मेरे परिवार के लिए एक भावनात्मक दिन है। मैं अजीत पवार, प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे का आभारी हूं कि उन्होंने इन कठिन समय में मुझ पर विश्वास किया। मुझे वांद्रे ईस्ट से नामांकन मिला है; मुझे यकीन है कि सभी लोगों के प्यार और समर्थन से मैं वांद्रे ईस्ट से एक बार फिर जरूर जीतूंगा।

जीशान कांग्रेस से नाराज थे, क्योंकि पार्टी ने अघाड़ी के सीट बंटवारे के फॉर्मूले के तहत उनकी सीट बांद्रा ईस्ट यूबीटी सेना को दे दी थी। महा विकास अघाड़ी ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए और कांग्रेस की मौजूदा सीट शिवसेना (यूबीटी) को दे दी गई, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस के नेता और महा विकास अघाड़ी के नेता मेरे संपर्क में थे…लेकिन उनका इरादा धोखा देने का था। उस मुश्किल वक्त में अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे और एनसीपी ने मुझ पर भरोसा जताया। मैं उनका आभारी हूं। यह मेरे पिता का अधूरा सपना था कि हमें यह सीट फिर से जीतनी है और लोगों के अधिकारों के लिए लड़ना है। इसके लिए लड़ते हुए उनकी हत्या कर दी गई। उनका खून मेरी रगों में बहता है और मैं उनकी लड़ाई लड़ूंगा और बांद्रा ईस्ट को रिकॉर्ड अंतर से जीतूंगा।

वांद्रे ईस्ट सीट पर जीशान का मुकाबला शिवसेना (यूबीटी) के नेता अरुण सरदेसाई से होगा। इसलिए, पूर्व कांग्रेस नेता ने बुधवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कांग्रेस पर परोक्ष रूप से कटाक्ष किया।

Exit mobile version