Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Maharashtra Election : हम आरक्षण पर लगी 50 प्रतिशत की सीमा हटा देंगे : Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

Maharashtra Election : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरक्षण पर लगी 50 प्रतिशत की सीमा हटाने और देश में जाति जनगणना कराने का सोमवार को वादा किया। राहुल गांधी ने मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, कि ‘जाति जनगणना हमारे सामने सबसे बड़ा मुद्दा है और हम इसे पूरा करेंगे। यह हमारा केंद्रीय स्तंभ है।’’ उन्होंने महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को कुछ अरबपतियों और गरीबों के बीच विचारधाराओं की लड़ाई करार दिया। कांग्रेस नेता ने कहा कि ‘फॉक्सकॉन’ और ‘एयरबस’ समेत सात लाख करोड़ रुपए की परियोजनाएं महाराष्ट्र से गुजरात स्थानांतरित कर दी गईं, जिससे महाराष्ट्र के युवाओं की नौकरियां छिन गईं।

उन्होंने कहा कि महाविकास आघाडी गठबंधन बहुमत हासिल करने के बाद अगर सरकार बनाता है तो वह सरकार महाराष्ट्र के लोगों के हितों का ध्यान रखेगी। राहुल गांधी ने कहा कि मुंबई में धारावी पुर्निवकास योजना में एक व्यक्ति की मदद करने के लिए पूरी राजनीतिक मशीनरी को तोड़-मरोड़ दिया गया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘एक है तो सुरक्षित है’ नारे का मजाक उड़ाया और पार्टी पर महाराष्ट्र के लोगों की तुलना में उद्योगपति गौतम अदाणी के हितों को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया।

संवाददाता सम्मेलन के दौरान गांधी एक तिजोरी लेकर आए और इसमें से उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा अदाणी का एक पोस्टर निकाल कर कहा, कि ‘‘जब तक ये साथ हैं तब तक ये सुरक्षित हैं।’’ उन्होंने तिजोरी से जो दूसरा पोस्टर निकाला उसमें अदाणी समूह की धारावी पुनर्विकास परियोजना का नक्शा दिखाया गया था। गांधी ने आरोप लगाया कि यह तिजोरी मुंबई की संपदा का प्रतीक है, जिसे अदाणी, भाजपा नीत सरकार के समर्थन से निशाना बना रहे हैं।

उन्होंने कहा, कि ‘धारावी का पुनर्विकास उचित नहीं है और यह सिर्फ एक व्यक्ति को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। हमें समझ नहीं आ रहा कि निविदा कैसे दी जा रही है। सिर्फ एक ही व्यक्ति को भारत के सभी बंदरगाह, हवाई अड्डे और संपत्ति दी जा रही है।’’

Exit mobile version