Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

राजभवन पहुंचे फडणवीस, शिंदे और अजित पवार…राज्यपाल के सामने पेश किया सरकार बनाने का दावा

Maharashtra New CM

Maharashtra New CM : महाराष्ट्र में आज विधायक दल की बैठक के दौरान सीएम पद के लिए देवेंद्र फडणवीस के नाम पर अंतिम मोहर लग गई है। केंद्रीय पर्यवेक्षक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी की मौजूदगी में विधायक दल के नेता का चयन किया।

फडणवीस कल, यानी 5 दिसंबर 2024 को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके बाद महायुति (शिवसेना-भा.ज.पा. गठबंधन) ने सरकार बनने का दावा पेश किया है और राज्यपाल को सरकार गठन के लिए पत्र सौंपा है। वहीं अन्य मंत्रियों की बात करें तो आज शाम तक उनके नाम का लिस्ट भी तैयार कर लिया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार, देवेंद्र फडणवीस के साथ-साथ शिंदे और अजित पवार भी डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। इस नई सरकार का गठन राज्य की राजनीतिक स्थिति को प्रभावित करने वाला महत्वपूर्ण कदम है, जो महाराष्ट्र में स्थिरता और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर हो सकता है।

Exit mobile version