Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Maharashtra News : छत्रपति संभाजीनगर के बाजार में लगी भीषण आग, 20 दुकाने हुई क्षतिग्रस्त, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

Fire in Maharashtra Shops : महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर स्थित एक बाजार में गुरुवार सुबह आग लग गई, जिससे करीब 20 दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। एक दमकल अधिकारी ने बताया कि आजाद चौक इलाके में सेंट्रल नाका स्थित बाजार में सुबह करीब पांच बजे आग लग गई। इस क्षेत्र में कई फर्नीचर की दुकानें हैं। अधिकारी ने बताया कि आग के कारण 15 से 20 दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं।

उन्होंने कहा, “हमें सुबह करीब साढ़े पांच बजे आग लगने की सूचना मिली और छह दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। बाद में, महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) और ‘गरवारे इंडस्ट्रीज’ की कुछ दमकल गाड़ियां भी आग बुझाने में मदद के लिए मौके पर पहुंचीं।” उन्होंने कहा कि आग बुझाने के प्रयास जारी हैं, आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

Exit mobile version