Canada Plane Crash: कनाडा के टोरंटो से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान लैंडिंग के दौरान बड़े हादसे का शिकार हो गया है। आपको बता दें कि विमान में 76 पैसेंजर और 4 क्रू मेंबर्स थे। जिनमे से 18 लोग घायल हो गए, जिनमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
लैंडिंग के दौरान बड़ा हादसा, 18 लोग घायल
मिली जानकारी के अनुसार विमान अमेरिका के मिनियापोलिस से टोरंटो आ रहा था। लेकिन अचानक लैंडिंग के दौरान विमान के पंखों पर लगे फ्लैप सही से काम नहीं कर पाए। जिस कारण इतना बड़ा हादसा हो गया। इस विमान हादसे में 18 लोग घायल हो गए, जिनमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
A Delta Airlines plane crash-landed at a Toronto airport, flipping completely upside down.
All passengers and crew have been accounted for. pic.twitter.com/WhxDTcKTmy
— Shadow of Ezra (@ShadowofEzra) February 17, 2025
हादसे के समय टोरंटो में चल रहा था तेज बर्फीला तूफान
वही मौके पर मौजूद कुछ लोगो का कहना है कि हादसे के समय टोरंटो में तेज बर्फीला तूफान चल रही थी। IMD के अनुसार ये हवाएं 65 किमी/घंटा की रफ्तार से चल रही थीं। इसी वजह से प्लेन पलट गया। हालांकि, हादसे का मुख्य कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
कनाडा और अमेरिका के सुरक्षा बोर्ड कर रही जांच
फ़िलहाल कनाडा की TSB यानि परिवहन सुरक्षा बोर्ड हादसे की बारीकी से जांच कर रही है। वही अमेरिका की NTSB भी मदद कर रहा है। हादसे के तुरंत बाद हेलिकॉप्टर पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से बातचीत की थी।
#TSBAir is deploying a team to investigate an aircraft accident at Toronto / Lester B. Pearson International Airport, ON. The TSB will gather information and assess the occurrence. #media
— TSB of Canada (@TSBCanada) February 17, 2025
विमान हादसे के बाद 200 से अधिक उड़ानों पर अस्थायी रूप से रोकी
इसमें उन्होंने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि विमान उलटा पड़ा है और जल रहा है। बता दें कि इतने बड़े विमान हादसे के बाद टोरंटो एयरपोर्ट ने 200 से अधिक उड़ानों पर अस्थायी रूप से रोक दी गई थी, लेकिन कुछ ही घंटों के बाद उड़ानों का संचालन फिर से शुरू कर दिया गया है।