Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Etawah Accident : दिल्ली से महाकुंभ जा रही बस की ट्रक से हुई जोरदार टक्कर, 40 श्रद्धालु घायल

Big accident in Etawah: इटावा जिले के बकेवर इलाके में दिल्ली से महाकुंभ जा रही बस के गुरुवार भोर एक ट्रक से टकराने से 40 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मुख्यालय के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, इनमें से चार को नाजुक हालत में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा गया है।

हादसे में करीब 40 श्रद्धालु घायल

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि बकेवर इलाके के महेवा के पास दिल्ली से प्रयागराज महाकुंभ जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में करीब 40 श्रद्धालु घायल हो गए। ड्राइवर को नींद आ जाने के कारण बस आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई। घायलों में चार श्रद्धालुओं की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है।

बस ड्राइवर को नींद आ जाने के कारण हुआ हादसा

हादसे में घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। प्राइवेट बस बीती रात्रि 9 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली से प्रयागराज के लिए निकली थी। श्रद्धालुओं के मुताबिक बस ड्राइवर को नींद आ जाने के कारण यह हादसा हुआ। बस में यात्र कर रहे सभी श्रद्धालु दिल्ली के निवासी है।

Exit mobile version