Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मुंबई के कुर्ला में भयानक हादसा, BEST बस ने कई लोगों को कुचला, 3 की मौत

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक बड़ा हादसा सामने आया है। कुर्ला एलबीएस रोड पर एक बस ने कई लोगों को उड़ा दिया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे में 27 लोग घायल भी हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले गई। यह हादसा भरदाहव BEST बस से हुआ। यह भीषण हादसा तब हुआ,जब बस एक बाजार में घुसी।

बीएमसी ने बताया कि बेस्ट बस के चालक ने मार्ग संख्या 332 पर वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया और बस ने पैदल यात्रियों एवं कुछ वाहनों को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इसके बाद बेस्ट की बस बुद्ध कॉलोनी नामक एक आवासीय सोसायटी में घुस गई और फिर रुक गई। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना स्थल से तीन लोगों को मृत अवस्था में पास के भाभा अस्पताल लाया गया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में एक किशोरी समेत 22 घायलों का इलाज जारी है।

Exit mobile version