Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

SSP संदीप गर्ग की टीम की बड़ी कार्रवाई, कार अपहरण करने वाले गैंग का सरगना हथियारों सहित गिरफ्तार

मोहाली: पंजाब सरकार के दिशा-निर्देश के मुताबिक बदमाशों के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के तहत मोहाली के एसएसपी संदीप गर्ग की टीम को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। मोहाली सीआईए की टीम ने कार अपहरण करने वाले गैंग के सरगना को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अरविंद सोढ़ी ने मोहाली में 24-11-2022, 25-11-2022 और 18-12-2022 को गैंग के साथ पिसेल प्वाइंट पर कार चोरी की वारदात को अंजाम दे चूका है और कार चोरी के मामले में भगोड़ा था। आरोपी के पास से तीन पिस्टल .32 बोर सहित 10 जिंदा राउंड और एक देशी कट्टा .315 बोर जिसमें 5 जिंदा राउंड भी शामिल है।

Exit mobile version