विज्ञापन

South Korea के बाद Canada में टला बड़ा विमान हादसा, लैंडिंग के दौरान विंग में लगी भीषण आग

कनाडा : आज सुबह यानी रविवार को दक्षिण कोरिया में विमान हादसा हुआ था, जिसमें 179 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे के कुछ ही घंटे बाद ही अब एक और बड़ा हादसा हुआ है। बता दें कि कनाडा के हेलीफ़ैक्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया। इस.

कनाडा : आज सुबह यानी रविवार को दक्षिण कोरिया में विमान हादसा हुआ था, जिसमें 179 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे के कुछ ही घंटे बाद ही अब एक और बड़ा हादसा हुआ है। बता दें कि कनाडा के हेलीफ़ैक्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया। इस घटना में एक विमान की लैंडिंग के दौरान उसके विंग का रनवे से रगड़ना और बाद में उसमें आग लगना देखा गया। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।

PAL एयरलाइंस की उड़ान में लगी आग …

दरअसल, एक वाणिज्यिक विमान हेलीफ़ैक्स हवाई अड्डे पर लैंडिंग कर रहा था। PAL एयरलाइंस की उड़ान 2259, जो एयर कनाडा के डैहविलैंड कनाडा डैश 8-400 विमान के साथ लैंडिंग करने जा रहा था, अचानक लेफ्ट-विंग के रनवे से रगड़ाने लगा। इसके बाद विमान में आग की लपटें उठने लगीं। विमान के लेफ्ट विंग के लैंडिंग गियर को नुकसान हुआ, जिससे विमान को आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। विमान के लैंडिंग गियर में लगी आग को तुरंत अग्निशमन सेवाओं द्वारा बुझा लिया गया, और इसके बाद स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया।

घटना में यात्रियों को केवल मामूली चोटें आईं…

इस घटना में यात्रियों को केवल मामूली चोटें आईं। हालांकि, यह घटना एक बड़े विमान हादसे के रूप में सामने आ रही थी, लेकिन समय रहते कार्रवाई होने के कारण बड़ी तबाही को टाल दिया गया। गौरतलब है कि इससे पहले दक्षिण कोरिया के मुआन में एक बड़ा विमान हादसा हुआ था, जिसमें 179 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ था जब विमान हवा में एक पक्षी से टकरा गया था और फिर आपातकालीन लैंडिंग के दौरान उसका लैंडिंग गियर फेल हो गया था। इसके बाद विमान एयरपोर्ट की दीवार से टकरा गया और उसमें विस्फोट हो गया, जिससे यात्रियों के परखच्चे उड़ गए। इस तरह से कनाडा में हुए हादसे में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जबकि दक्षिण कोरिया में पहले हुई दुर्घटना में कई लोगों की जान चली गई।

Latest News