तरनतारन (गगन शर्मा) : तरनतारन जिले की गोइंदवाल जेल में आज गैंगस्टरों के दो गैंग के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गिरफ्तार मनदीप तूफान के मारे जाने की खबर है। मनदीप तूफान को एजीटीएफ ने तरनतारन जिले के खाखा गांव से गिरफ्तार किया था। आपको बता दें कि मनदीप तूफान गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का साथी था। हालांकि इस घटना में दूसरे गैंग के भी दो बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार यह झड़प लौरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया की गैंग के बीच सिद्धू मूसेवाला के कत्ल का क्रेडिट लेने के लिए हुई है। लॉरेंस और गोल्डी बराड़ के गुर्गे की तरफ से केकड़ा, केशव, दीपक मुंडी और गैंगस्टर टीनू का भाई था। जबकि दूसरी ओर जग्गू भगवानपुरिया के गुर्गे मनदीप तूफान, मोहना और उसके साथी थे। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि जेल के अंदर इन गैंगस्टरों के पास तेजधार हथियार कहां से आए। इस गैंगवार में घायल लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी गैंगस्टर केशव की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे अमृतसर के गुरु नानक अस्पताल रेफर किया गया है,