नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही है। इसके साथ ही सभी दल अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार-प्रसार करने में लगे हुए है। इसके साथ ही आरोप- प्रत्यारोप का खेल भी चल रहा है। वहीं रविवार को दिल्ली के जंगपुरा में आयोजित एक जनसभा के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि नई सरकार बनने पर मनीष सिसोदिया ही दिल्ली के डिप्टी सीएम होंगे। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…
पूरा जंगपुरा कह रहा है – ‘आप’ ने जो किया, वो कोई नहीं कर पाया। इस बार भी ‘आप’ को ही जिताएंगे। https://t.co/JJa91U2AQJ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 26, 2025
AAP दिल्ली में सरकार बनाएगी
उन्होंने जंगपुरा में अपनी जनसभा के दौरान दिल्ली के स्कूलों को लेकर विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “मनीष सिसोदिया और मैंने रात-रात भर बैठकर दिल्ली के स्कूलों की योजना बनाई है। आज भाजपा के 20 राज्यों में हमारे जैसे स्कूल नहीं हैं। अगर विपक्ष सत्ता में आया तो ये स्कूलों की ज़मीन अदानी को दे देंगे। अगर आप चाहते हैं कि स्कूल बंद हो जाएं, तो फिर कमल को वोट दे देना।”
मनीष सिसोदिया का डिप्टी CM बनने का वादा
जंगपुरा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने भी इस मौके पर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा, “अगर मैं विधायक बनता हूं, तो अरविंद केजरीवाल के साथ कैबिनेट सदस्य और उपमुख्यमंत्री के तौर पर बैठूंगा।” मनीष सिसोदिया ने यह भी स्पष्ट किया कि जंगपुरा के लोग ही उपमुख्यमंत्री बनेंगे, क्योंकि यहां के किसी भी व्यक्ति के लिए सरकारी काम करवाना अब आसान हो जाएगा। उनका कहना था, “जंगपुरा के किसी व्यक्ति का फोन कॉल ही सरकारी कर्मचारियों के लिए काफी होगा।” इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने जनसभा में जनता से वचन लिया कि उनकी सरकार बनने पर जंगपुरा क्षेत्र में सभी काम प्राथमिकता से किए जाएंगे।